Police- Public के बीच खेला जा रहा सद्भावना Match
सद्भावना मैच से खेल को बढ़ावा मिलेगा ही, Crime Control भी होगी, ऐसी उम्मीद : SSP Ashish
Ashish Bharti, SSP Gaya की अनूठी पहल सद्भावना मैच- 2023 |
गया : बिहार सूबे के गया जिले के बेलागंज थाना परिसर में इन दिनों खेला जा रहा है Police- Public के बीच सद्भावना Match. Police- Public की टीम खेल रहा है रोमांचक बॉलीबॉल मैच। आज के Sports News में खास पेशकश।
खेल को बढ़ावा – Police- Public :
जाहिर हो खेल को बढ़ावा देने और पुलिस- पब्लिक के सद्भावना बना रहे। इसी प्रयास का एक नमूना है यह खेल। यह खेल गया के एसएसपी आशीष भारती की स्पेशल पहल।
Sports News – सद्भावना खेल का शुभारंभ :
सद्भावना मैच- 2023 के Team के साथ Ashish Bharti, SSP Gaya |
ज्ञात हो इस सद्भावना खेल का शुभारंभ एसएसपी आशीष भारती ने ज़िले के बेलागंज थाना परिसर में जोशोखरोश के साथ किया। इस तरह एसएसपी आशीष ने खेलाड़ियों के हौसले को अफजाई करते हुए Police- Public सद्भावना बॉलीबॉल मैच का आगाज किया।
खेल को बढ़ावा देना प्राथमिकता :
सद्भावना मैच- 2023 का हुआ आगाज Ashish Bharti, SSP Gaya ने की शुभारंभ |
इस मौके पर एसएसपी आशीष ने कहा खेल को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है। खासकर, Police- Public सद्भावना मैच को और भी आगे बढ़ाना हमारी सोच है। उन्होंने कहा इस पहल से पुलिस- पब्लिक के सद्भावना का इजाफा होगा। जिससे समाज में आपसी सद्भावना की जागरूकता पैदा होगी। लोग इस दूसरे को समझेगें ! जिससे अपराध में भी कमी आएगी। इस सद्भावना मैच से Crime Control भी होगी, ऐसी उम्मीद है।
खेल से जब आपसी सद्भावना पैदा होगी तो अमूमन, अपराध थमेगा। महिला और पुरुष दोनों वर्गों के खिलाड़ी को इस मौका दिया जा रहा है। ताकि समाज में तालमेल बना रहे।
अपराध पर लगेगा लगाम :
मैच से खेल को बढ़ावा मिलेगा ही, Crime भी Control होगा : SSP |
- इस तरह के खेल को प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक खेलाया जाएगा। जिसमे गया पुलिस की खास भूमिका होगी।उन्होंने कहा अपराध पर रोकथाम के लिए यह प्रयास वरदान साबित होगा। इसी लक्ष्य पर हम आगे बढ़ रहे हैं।
- ज्ञात हो बेलागंज में खेले गए मैच के प्रथम दिन Police Team विजेता रही। जिससे उनका हौसला और भी बुलद हुआ है। इससे पुलिस जवान को और भी ऊर्जा मिली है।
खेल निरंतर जारी है। जो फाइनल सद्भावना मैच जीतेगा। उसे सद्भावना कैप गया के एसएसपी की ओर से प्रदान किया जाएगा।
– Exclusive Report : AnjNewsMedia