SSP Gaya | {सद्भावना मैच से होगी Crime Control : SSP} {Police- Public सद्भावना Match} | (Belaganj Gaya) [Top Sports News]- Anj News Media- Exclusive Report

Police- Public के बीच खेला जा रहा सद्भावना Match

सद्भावना मैच से खेल को बढ़ावा मिलेगा ही, Crime Control भी होगी, ऐसी उम्मीद : SSP Ashish

Top Sports News | {Police Public सद्भावना Match} | {सद्भावना मैच से होगी Crime Control : Ashish Bharti IPS} | (Belaganj Gaya) [SSP Gaya]- Anj News Media- Exclusive Report
Ashish Bharti, SSP Gaya की अनूठी पहल
सद्भावना मैच- 2023  

गया : बिहार सूबे के गया जिले के बेलागंज थाना परिसर में इन दिनों खेला जा रहा है Police- Public के बीच सद्भावना Match. Police- Public की टीम खेल रहा है रोमांचक बॉलीबॉल मैच। आज के Sports News में खास पेशकश। 

Advertisement

खेल को बढ़ावा – Police- Public :

जाहिर हो खेल को बढ़ावा देने और पुलिस- पब्लिक के सद्भावना बना रहे।  इसी प्रयास का एक नमूना है यह खेल। यह खेल गया के एसएसपी आशीष भारती की स्पेशल पहल। 

Sports News – सद्भावना खेल का शुभारंभ : 

Top Sports News | {Police Public सद्भावना Match} | {सद्भावना मैच से होगी Crime Control : Ashish Bharti IPS} | (Belaganj Gaya) [SSP Gaya]- Anj News Media- Exclusive Report
सद्भावना मैच- 2023 के Team के साथ
Ashish Bharti, SSP Gaya

ज्ञात हो इस सद्भावना खेल का शुभारंभ एसएसपी आशीष भारती ने ज़िले के बेलागंज थाना परिसर में जोशोखरोश के साथ किया। इस तरह एसएसपी आशीष ने खेलाड़ियों के हौसले को अफजाई करते हुए Police- Public सद्भावना बॉलीबॉल मैच का आगाज किया। 

खेल को बढ़ावा देना प्राथमिकता : 

Top Sports News | {Police Public सद्भावना Match} | {सद्भावना मैच से होगी Crime Control : Ashish Bharti IPS} | (Belaganj Gaya) [SSP Gaya]- Anj News Media- Exclusive Report
सद्भावना मैच- 2023 का हुआ आगाज
Ashish Bharti, SSP Gaya ने की शुभारंभ

इस मौके पर एसएसपी आशीष ने कहा खेल को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है। खासकर, Police- Public सद्भावना मैच को और भी आगे बढ़ाना हमारी सोच है। उन्होंने कहा इस पहल से पुलिस- पब्लिक के सद्भावना का इजाफा होगा। जिससे समाज में आपसी सद्भावना की जागरूकता पैदा होगी। लोग इस दूसरे को समझेगें ! जिससे अपराध में भी कमी आएगी। इस सद्भावना मैच से Crime Control भी होगी, ऐसी उम्मीद है। 

खेल से जब आपसी सद्भावना पैदा होगी तो अमूमन, अपराध थमेगा। महिला और पुरुष दोनों वर्गों के खिलाड़ी को इस मौका दिया जा रहा है। ताकि समाज में तालमेल बना रहे। 

अपराध पर लगेगा लगाम : 

Top Sports News | {Police Public सद्भावना Match} | {सद्भावना मैच से होगी Crime Control : Ashish Bharti IPS} | (Belaganj Gaya) [SSP Gaya]- Anj News Media- Exclusive Report
मैच से खेल को बढ़ावा मिलेगा ही, 
Crime भी Control होगा : SSP 

  • इस तरह के खेल को प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक खेलाया जाएगा। जिसमे गया पुलिस की खास भूमिका होगी।उन्होंने कहा अपराध पर रोकथाम के लिए यह प्रयास वरदान साबित होगा। इसी लक्ष्य पर हम आगे बढ़ रहे हैं। 
  • ज्ञात हो बेलागंज में खेले गए मैच के प्रथम दिन Police Team विजेता रही। जिससे उनका हौसला और भी बुलद हुआ है। इससे पुलिस जवान को और भी ऊर्जा मिली है। 

खेल निरंतर जारी है। जो फाइनल सद्भावना मैच जीतेगा। उसे सद्भावना कैप गया के एसएसपी की ओर से प्रदान किया जाएगा। 

– Exclusive Report : AnjNewsMedia 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!