चंदन कुमार यादव प्रदेश प्रवक्ता जदयू,बिहार नगर निकाय सह संगठन प्रभारी नालंदा,अरवल एवं गया ने आगामी 7 सितंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल संवाद के लिए बेलागंज के नगर प्रखण्ड के कंडी एवं बीथो के कई गाँव कर संपर्क किया गया ।
जन सम्पर्क के दरमियाँ यादव ने कहा कि पूरे भारत में एकमात्र बिहार ऐसा राज्य हैं जहाँ की निर्विवाद तरीके से बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में विकास के कार्य सभी वर्गों के साथ ले कर चलते हुए किया जा रहा हैं, समाज के सभी वर्गों के उत्थान के साथ ही युवाओं को सरकार के द्वारा अनेक योजनाओं के माध्यम से सशक्त किया जा रहा है, राज्य में आपसी भाईचारे को कायम रखने में कोई समझौता नहीं किया जाता ।
यादव से कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पूर्व के भांति ही मजबूती के साथ अपना सहयोग और विश्वास बिहार के लोकप्रिय और विकास पुरूष श्री नीतीश कुमार जी का साथ देते हुए बिहार विकास में योगदान करें , बीथो में श्री योगेन्द्र यादव जी के नेतृत्व में एवं पीर बिगहा में श्री राम नरेश चौधरी जी के नेतृत्व में सैंकड़ो ग्रामीणों ने यादव का फूल-माला से स्वागत किया एवं कहा कि हम सभी बिहार के विकास के साथ हैं ।
यादव के साथ बिहार नगर निकाय उपाध्यक्ष साबिर अंसारी, महासचिव मेहदी हसन, गया जदयू नगर निकाय के अध्यक्ष साबिर हैदर राजा, महानगर अध्यक्ष आकाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष राजू पाठक,छात्र नेता शशि चौधरी, नीरज रॉय, अवधेश यादव, नीरज यादव, शक्ति राम,शम्भू यादव, विनय यादव,अनुज यादव, रंजन कुमार उर्फ रंजन बोश, विजय यादव, शुभम चौधरी, पिंटू यादव, बिनोद यादव और अन्य गणमान्य एवं समाजसेवी लोग थे।