जागरूक हो करें मतदान

युवा विशेष रूप से करें मतदान
Advertisement

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को ध्यान में रखते हुए गया जिला में मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि मतदाता मतदान के प्रति जागरूक हो और मतदान करें।

जागरूक हो करें मतदान, AnjNewsMedia, Be aware voting
मतदाता मतदान के प्रति जागरूक हो :डीएम 


उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में समाहरणालय परिसर में जीविका दीदियों के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर गया जिले के मतदाताओं को मतदान करने हेतु संदेश दिया गया।

बनाए गए रंगोली का उद्घाटन जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया साथ ही भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

जिसे हरी झंडी दिखाकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि गया जिले के मतदाताओं को मतदान करने हेतु जिले में विभिन्न माध्यमों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मतदान करना लोगों का संवैधानिक अधिकार है। जिला प्रशासन द्वारा मतदान को सुगम एवं सुलभ बनाने हेतु चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

अगर किसी योग्य मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है तो प्रपत्र-6 भर कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कर सकते हैं। इस कार्य हेतु ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया अपनाई जा सकती है।

उन्होंने बताया कि मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराने तथा दिव्यांग जनों को चुनाव आयोग द्वारा दी जा रही मतदान केंद्र पर सुविधा के संबंध में मतदाता जागरूकता रथ द्वारा बताया जा रहा है।

जिले में विभिन्न क्षेत्रों में 8 मतदाता जागरूकता रथ का प्रचालन कराया जा रहा है साथ ही होडिंग एवं फ्लैक्स के माध्यम से मतदाताओं का नाम जोड़ने, उसमें संशोधन करने तथा मतदाताओं को मतदान केंद्र जाकर मत देने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में मतदाता जागरूकता संबंधी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन जिले में किए जाएंगे। इस कार्य हेतु जिला स्वीप कोर कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक कर कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं।

जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी ने जिले के मतदाताओं से अपील किया है कि वह अभी से ही मतदान हेतु तैयार रहें। मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य देखें तथा 18 वर्ष से अधिक युवा विशेष रूप से मतदान करने हेतु तैयार रहे।

-@AnjNewsMedia-

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!