निर्वाचन स्वीप कोषांग एवं मीडिया कोषांग का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला

मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी लक्ष्य 
Advertisement

गया : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के मद्देनजर जिला परिषद सभागार में स्वीप कोषांग एवं मीडिया कोषांग का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

निर्वाचन स्वीप कोषांग एवं मीडिया कोषांग का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला, AnjNewsMedia, Gaya Sveep Cell and Media Cell, Bihar Election2020
गया निर्वाचन स्वीप कोषांग एवं मीडिया कोषांग
का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी स्वीप सह मीडिया कोषांग शंभूनाथ झा ने उपस्थित कोषांग के सदस्यों एवं स्वीप कोर कमिटि के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 के अवसर पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

उन्होंने बताया कि जिले में स्वीप गतिविधियों को वैसे क्षेत्रों में चलाने की आवश्यकता है जहां कम मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव में हुआ हो, महादलित टोला, अति पिछड़ा इलाका एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियां अधिक से अधिक चलाने की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर, रैंप इत्यादि की सुविधा देने तथा उन्हें घर से मतदान केंद्र तक लाने के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने कहा कि नोटा का प्रयोग ना हो, जीविका, आशा कार्यकर्ता, सरकारी विद्यालयों के शिक्षक, स्थानीय शिक्षक अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करेंगे।

उन्होंने कहा कि जहां नोटा बहुत हुआ हो, वहां के लोगों को जागरूक किया जाएगा। वैसा गांव या दूरस्थ क्षेत्र जहां कम मतदान हुआ है वहां के लोगों से स्थानीय भाषा में लोगो से मतदान में रुचि न रखने के कारण की जानकारी प्राप्त करेंगे साथ ही उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उनका निराकरण कराएंगे। 

स्वीप संबंधित उपरोक्त गतिविधियों को चलाने हेतु कोविड-19 (कोरोना संक्रमण) को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रम निर्धारित किए जाएंगे।

प्रशिक्षण में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता दुर्गेश नंदिनी, डीपीएम जीविका, डिप्टी एलडीएम डॉक्टर सुबोध कुमार, जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र सहित अन्य प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

-@AnjNewsMedia-

0 thoughts on “निर्वाचन स्वीप कोषांग एवं मीडिया कोषांग का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!