कोविड-19 के मार झेल रहे श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने पर विशेष बल
Advertisement
सरकारी योजनाओं की प्रगति में तेजी : डीएम
गया जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में विकासात्मक कार्यों से संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह सरकारी योजनाओं की प्रगति में तेजी लावे। उन्होंने बैठक में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण, जल जीवन हरियाली योजना, सात निश्चय योजना, कोविड-19 के कारण श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया गया।
श्रमिकों को मिलेगा रोजगार : डीएम अभिषेक सिंह, साथ में हैं डीडीसी |
बैठक में उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण के कारण काफी संख्या में श्रमिक दूसरे राज्यों से अपने घर आए हुए हैं, जिन्हें रोजगार उपलब्ध कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा मनरेगा, विभिन्न निर्माण विभाग जिनमे आरडब्ल्यूडी, आरसीडी, भवन प्रमंडल, लघु सिंचाई, नेशनल हाईवे इत्यादि के माध्यम से निर्माण कार्य हेतु उन्हें काम दिया जाना है। उन्होंने डीपीओ मनरेगा तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर मिशन मोड में इन श्रमिकों को काम देना सुनिश्चित करें। सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर इसमें तेजी लावे।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत सरकार भवन तथा आंगनवाड़ी भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत 615 नए तालाब, 666 चेक डैम बनाए गए हैं तथा 65% जल स्रोत से अतिक्रमण को हटाया गया है। 47 जल स्रोतों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल योजना की समीक्षा करते हुए कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को बोरिंग के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नल जल योजना एवं गली-नली योजना के कार्यो में समन्वय स्थापित कर तेजी से कार्य करावे।
कार्यपालक अभियंता वुडको द्वारा बताया गया कि गया नगर निगम क्षेत्र में नल जल योजना अंतर्गत 9500 हाउसहोल्ड में पानी कनेक्शन दिया गया है।
बैठक में नगर आयुक्त गया नगर निगम सावन कुमार, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, सहायक समाहर्ता सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
-@AnjNewsMedia-