जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव की अचूक साहित्यिक उपाय रूपी गीत- कोरोना कवच
कोरोना के ख़तरनाक संक्रमण से बचाने में लोगों के लिए रामबाण साबित हो रहा है यह गीत।
अशोक कुमार अंज, लेखक-क़वि/ वर्ल्ड रिकॉर्डी जर्नलिस्ट |
जो कोरोनॉयरस से बचाव में बेहद लाभकारी है। यह रचना कोरोना वायरस के दम को चकनाचूर कर रहा है। गीत के जरीय, पत्रकार- कवि अंज कोरोना चक्र को तोड़ रहा।
कोरोना कवच
– अशोक कुमार अंज
लेखक- कवि/ वर्ल्ड रिकार्डी जर्नलिस्ट
आकाशवाणी, दूरदर्शन से अनुमोदित साहित्यकार- पत्रकार
॥ गीत ॥
मुँह पे मास्क,हाथ में ग्लप्स,लगा जागेगा
दूरी बना के चलो, कोरोना भागेगा॥
जानलेवा कोरोना को, खुदे हराओ
रक्षा कवच पहन, अपनी ज़िंदगी लहराओ
खुद की सुरक्षा, कोरोना को नाथेगा॥टेक॥
यार ! खूब रगड़-रगड़,हाथ साबून से धोना
टूटेगा चक्र, मिटेगा कोरोना का रोना
हो इंडिया हेल्दी,वायरस ना झागेगा॥टेक॥
अपने को कर लो लॉक, लॉकडाउन दवा सी
बाहर कम निकलो, संयम है सुखद हवा सी
अचूक कोरोना कवच को,वो न दागेगा॥टेक॥
जीना है अगर, लंबी ज़िंदगी
फिर सुरक्षे को, करो बंदगी
इस हाल में,जो जागेगा,जान साजेगा॥टेक॥
वायरस को मात देते,संक्रमण को टालो
सतर्क हो चलो,खुद को खतरे में न डालो
खुद कोरोना भगाओ,जीवन बाजेगा॥टेक॥
लोगों से मिलना-जुलना,यार कम करो
कब कैसे आ धमकेगा वो,ज़रा गम करो
इसी कवच से वो हारेगा, ना गाथेगा॥टेक॥
मुँह पे मास्क,हाथ में ग्लप्स,लगा जागेगा
दूरी बना के चलो, कोरोना भागेगा॥
अशोक कुमार अंज, लेखक-क़वि/ वर्ल्ड रिकॉर्डी जर्नलिस्ट |
– सृष्टिकर्ता जगतपिता जगदगुरू बाबा विश्वकर्मा ! सबों को कोरोनॉयरस के जानलेवा खतरे से बचाएँ, ऐसी कामना
कोरोना हारेगा ! इंडिया जीतेगा
कोरोना कवच | लेखक-कवि-पत्रकार अशोक कुमार अंज का कोरोना कवच आपको कोरोना संक्रमण से बचाएगा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना कवच – Corona Kavach – By AnjNewsmedia – PlsWatch This Link- Corona Kavach
Awesome Coronavirus Lrics
Knowledge is more pawerful