बेहतर प्रदर्शन वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
Advertisement
Advertisement
गया जिलें में मेधावी छात्रों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा जिला स्तरीय, प्रमंडल स्तरीय एवं राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिला एवं प्रमंडल स्तर के प्रतियोगिता संपन्न हो चुके हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शेष है। प्रमंडल स्तरीय विजयी प्रतिभागियों को आयुक्त मगध प्रमंडल के सभागार में आयुक्त मगध प्रमंडल श्री असंगबा चुबा आओ के कर कमलों से मगध प्रमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त नवादा जिला के प्लूटो टीम के चारों प्रतिभागियों, जिनमें टीवी हाई स्कूल गोविंदपुर नवादा के छात्र शिवम कुमार पिता श्री नवलेश कुमार, इंटर स्कूल नारदीगंज नवादा के छात्र पवन सिंह पिता श्री गोपाल भारद्वाज, हाई स्कूल अकबरपुर नवादा के छात्र हिमांशु कुमार पिता श्री सुनील कुमार, प्रोजेक्ट साधु लाल साह आर्य इंटर स्कूल अकबरपुर नवादा के छात्रा रानी कुमारी पिता श्री दिनेश मिस्त्री प्रत्येक को मेडल, प्रमाण पत्र एवं 12-12 हजार रुपये का चेक प्रदान किए गए।
प्रतिभागियों को आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने की पुरस्कृत |
द्वितीय स्थान पर औरंगाबाद जिले के जूपिटर टीम रही, उनके चारों प्रतिभागी क्रमशः गवर्नमेंट राजकुमार हाई स्कूल बेरहना, औरंगाबाद के छात्र प्रियांशु राज पिता श्री धनंजय सिंह, आरoजेo हाई स्कूल देव, औरंगाबाद के छात्र सत्यम कुमार पिता श्री देवेंद्र प्रसाद चौरसिया, छात्र धीरज कुमार पिता श्री नंदकिशोर चौधरी, छात्र मंटू कुमार पिता श्री अरुण प्रजापति प्रत्येक को मेडल, प्रमाण पत्र एवं 8-8 हजार रुपये प्रदान किया गया।
तृतीय स्थान पर जहानाबाद जिले के नेप्च्यून टीम रही। जिसके चारों प्रतिभागी हाई स्कूल हाटी, जहानाबाद के छात्र अनुराग कुमार पिता श्री प्रमोद कुमार, एम.के.डी हाई स्कूल भरतपुर, जहानाबाद के छात्र निखिल कुमार पिता श्री रामबचन प्रसाद, हाई स्कूल रकसिया दयाल चक जहानाबाद के छात्र प्रेम कुमार पिता श्री सुरेंद्र कुमार दिनकर, ओ.पी.भी केसर बाग खैरा, जहानाबाद की छात्रा स्वाति राज पिता श्री संजय कुमार प्रत्येक को मेडल, प्रमाण पत्र एवं 6-6 हजार रुपए ये प्रदान किए गए।
अरवल जिला के मार्श टीम को संतावना पुरस्कार दिया गया। टीम के तीनों प्रतिभागी क्रमशः जी ए हाई स्कूल,अरवल के छात्र हर्ष रंजन पिता श्री शैलेश कुमार, आर के स्कूल रोहाई,अरवल के छात्र मंगल कुमार पिता श्री धर्मेंद्र कुमार, छात्र इंद्रजीत कुमार पिता श्री धर्मेंद्र साव प्रत्येक को मेडल, प्रमाण पत्र एवं 4-4 हजार रुपये Kके चेक प्रदान किए गए।
प्रथम स्थान प्राप्त नवादा के प्लूटो टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी टीम के प्रत्येक सदस्य को 50-50 हजार रुपये एवं 1-1 लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। आयुक्त महोदय ने प्रतिभागियों से जानना चाहा कि वे बड़ा होकर क्या बनना चाहते हैं? सत्यम कुमार एवं गोपाल कुमार ने आईआईटियन, तो शिवम कुमार सहित कई प्रतिभागी ने इंजीनियर बनने की इच्छा जताई, तो स्वाति राज ने ईमानदार जज बनने की इच्छा जताई।
आयुक्त महोदय ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अच्छी तरह से पढ़ाई करें और हमेशा याद रखें कि मुझे देश की सेवा करनी है। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की एक छात्रा स्वाति राज ने बताया कि वह बड़ी होकर ईमानदार जज बनना चाहती है। उन्होंने कहा कि देश में जब न्याय होगा तभी विकास होगा। उन्होंने प्रतिभागियों को कोरोना वायरस covid-19 के संबंध में जानकारी दी और बताया कि देखा जा रहा है यह वायरस अधिकतर वृद्ध एवं बीमार लोगों को प्रभावित कर रहा है जो पहले से ही कई बीमारियों से ग्रसित हैं क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है। उन्होंने प्रतिभागियों को अपने घर, परिवार, पड़ोस के लोगों में जागरूकता करने को कहा। उन्होंने खास करके वृद्ध लोगों को घर के बाहर जाने से मना करने को कहा और यदि कोई बाहर जाते हैं, तो वापस घर आने के बाद उन्हें अपने हाथ कम से कम 20 सेकंड तक सैनिटाइजर से अच्छी तरह से धोना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बीमारी कई विकसित देशों, जो संसाधन संपन्न हैं, में भी तेजी से फैल रही है,। हमारे देश में तो वैसे भी संसाधन की कमी है। इसलिए यदि हम इस बीमारी से सावधान नहीं रहेंगे तो यह पूरे देश की समस्या बन जाएगी। इसलिए इस वायरस से बचाव के लिए अपने संपर्क में आने वाले सभी को जागरूक करें और स्वयं भी सावधन रहें।
कार्यक्रम में उपस्थित आयुक्त के सचिव श्री अफजारूल रहमान, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, उप निदेशक जनसंपर्क पदाधिकारी श्री नागेन्द्र कुमार गुप्ता सहित विजयी प्रतिभगी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
– रिपोर्ट : अशोक कुमार अंज/अंज मीडिया