जय वजीरगंज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल आज

भरेती बनाम संस्कार क्रिकेट क्लब के बीच फाईनल मैच आज
Advertisement

जय वजीरगंज क्रिकेट फाईनल मैच का मुख्य अतिथि होंगी पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा

क्रिकेट फाईनल मैच की तैयारी पूरी

जय वजीरगंज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल आज, AnjNewsMedia
जय वजीरगंज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल आज, तैयारी पूरी

गया : वजीरगंज में आज होने वाला क्रिकेट फाईनल मैच की तैयारी पूरी हो चुका है। टूर्नामेंट के टीमों से निकले हुए दो टीम भरेती बनाम संस्कार क्रिकेट क्लब के बीच फाईनल मैच आज होगा। दोनों टीम के बीच रोमांचक मुक़ाबला होने वाला है। फाईनल मैच में भीड़ें वाले टीम में जोरदार मुक़ाबला होगी। फाईनल मैच को लेकर खेलाड़ियों में काफी उत्साह है। इस मैच में रणजी तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएँगे।
इस फाईनल मैच का मुख्य अतिथि होंगे पूर्व मंत्री डा. रेणु कुमारी कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि होंगे विजय कुमार कुशवाहा। जय वज़ीरगंज क्रिकेट टूर्नामेन्ट आओ खेलें 20–20 क्रिकेट का फाईनल मैच आज दोपहर दिन में वज़ीरगंज हाई स्कूल मैदान में आयोजित होगा।
उक्त मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर खेलाड़ियों की हौसला बढ़ाएगें, जिसके लिए व्यापक पैमाने पर क्षेत्र में प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। फाईनल मैच को जीतने के लिए खेलाड़ियों का हौसला बुलंद है। शील्ड जीतने के लिए खिलाड़ी प्रयासरत हैं। जाहिर हो जय वजीरगंज टूर्नामेंट का आयोजक हैं चित्तरंजन कुमार चिन्टूभईया। उन्होंने कहा फ़ाईनल क्रिकेट मैच का मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डा. रेणु कुमारी कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि विजय कुमार कुशवाहा हैं। इस फाईनल मैच की पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा खेलाड़ियों को उत्साहित करना प्राथमिकता है।इस माध्यम से ग्रामीण इलाके में खेल के बढ़ावा देना है। यही उद्देश्य है।- अंज मीडिया प्रस्तुति

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!