सेना भर्ती दौड़ को लेकर हुई बैठक
गया : जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सेना भर्ती को लेकर समीक्षा बैठक की गई।
गया में सेना भर्ती दौड़ की बैठक करते डीएम, एसएसपी तथा कर्नल |
उन्होंने कहा कि 4 फरवरी 2020 से 18 फरवरी 2020 तक सेना भर्ती का आयोजन किया गया में किया गया है। कर्नल विक्रम सैनी द्वारा बताया गया कि साठ हजार के आसपास कैंडिडेट के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर 2019 से आवेदन ऑनलाइन किया जा रहा है एवं 29 जनवरी 2020 तक आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती कार्यक्रम बीएमपी-3 के मैदान में किया जाना है जिसमे 4 हजार से 5 हजार कैंडिडेट(अभ्यर्थी) प्रतिदिन इस ग्राउंड में शामिल होंगे। कर्नल विक्रम सैनी द्वारा बताया गया कि सेना भर्ती के दौरान गया-डोभी रोड में काफी जमावड़ा हो जाता है। इसलिए पुलिस पदाधिकारी अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से करेंगे। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती परीक्षा में कैंडिडेट के दौड़ते समय कई अभ्यार्थी चोटिल हो जाते हैं। उन्होंने सिविल सर्जन को एंबुलेंस सहित डॉक्टर की उपस्थिति रखने का अनुरोध किया। उन्होंने बीएमपी-3 के ग्राउंड में एवं पूरे परिसर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को पर्याप्त संख्या में अस्थाई शौचालय एवं पानी के टैंकर की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। उन्होंने भवन निर्माण द्वारा किए जा रहे बैरिकेटिंग को मजबूती से बैरिकेटिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर बीएमपी के ग्राउंड में पानी का छिड़काव किया जाए।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।- एएन मीडिया प्रस्तुति