पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले
आकर्षक प्रदर्शन अभिभावकों को किया रोमांचित
गया : आयोजित पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, गया में रोमांचक ‘मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले’ का प्रदर्शन हुआ जिसमें जेंटलमैन कैडेट्स के सैन्य प्रशिक्षण एवं प्रेरक साहसिक कारनामों और युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया गया।
ओटीए गया में शानदार प्रदर्शन ! लोगों का मन मोहा |
लेफ्टिनेंट जनरल न्गो मिंग थिएन, डिप्टी चीफ ऑफ़ जनरल स्टाफ, वियतनाम पीपल्स आर्मी इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। लेफ्टिनेंट जनरल पी.सी. थिमय्या, पी.वी.एस.एम, वी.एस.एम. जी.ओ.सी-इन-सी, आर्मी ट्रेनिंग कमान, इस समारोह के मुख्य मेजबान थे। इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में पासिंग आउट परेड में शामिल जेंटलमैंन कैडेटस के अभिभावक, रिश्तेदार, अतिथियों सहित कई स्कूली बच्चे एवं असैनिक अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव, वी.एस.एम एवं बार, कमांडेंट, ऑफिसर प्रशिक्षण अकादमी, गया के निरीक्षण में आयोजित हुई।
प्रदर्शन का नजारा देखते मुख्य अतिथि |
इस अकादमी में प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत एवं साहसी सैन्य अधिकारी तैयार करना है। इस प्रदर्शन में जेंटलमैन कैडेटस की विविध दक्षता की प्रस्तुति दी गयी जो वे अपने प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्राप्त करते हैं।
कार्यक्रम के आरम्भ में तीन जेन्टलमैंन कैडेट्स घुडसवारों ने मुख्य अतिथि को स्टेंडिंग सैल्यूट दिया। कार्यक्रम में अन्य प्रदर्शन माइक्रोलाईट एयरक्राफ्ट के द्वारा फ्लाई-पास्ट, स्काई डाइविंग,मल्ल्खाम्ब, मोटरसाइकिल प्रदर्शन एवं बैंड डिस्प्ले का प्रदर्शन किया गया जो अपने आप में अनूठा था।- अंज न्यूज मीडिया प्रस्तुति