ग्रामीण इलाके में खूब खेला जा रहा है Cricket Match
खबरें Today Cricket Match का
खेल से ग्रामीण इलाके के युवा Cricket खिलाड़ियों की प्रतिभा निखार रही |
Gaya Cricket : खिलाड़ियों ने जम कर खेला Cricket. ग्रामीण इलाके में भी Cricket खेल काफी लोकप्रिय है। ग्रामीण इलाके के युवा खिलाड़ी खूब Cricket खेलते हैं। रोमांचक Cricket खेलते हैं आज के युवा खिलाड़ी। उनकी पहली पसंद है Cricket. इन दिनों गया जिले में रोज Cricket युवाओं द्वारा खेला जा रहा है। और वे इस खेल में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीण इलाके में भी अब Cricket व्यापक पैमाने पर खेला जाता है।
AdvertisementGaya Disrtict Cricket Association Gaya की पहल Cricket की दुनिया में रंग ला रही है। उस रंग में खिलाड़ी भी बिल्कुल रम गया है।
Cricket Match का प्रदर्शन इस प्रकार रहा :-
आज दिनांक 6 मई 2023
गया के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में गया जिला क्रिकेट संघ द्वारा डिस्ट्रिक्ट लीग मैच का हुआ शुभारंभ
पहला मैच
मगध पैंथर किक्रेट अकैडमी जीता
करण आर्य चुने गए मैन ऑफ द मैच
अभ्यास क्रिकेट एकेडमी बनाम मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी के बीच 25 ओवर का मैच खेला गया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अभ्यास क्रिकेट एकेडमी 16 ओवर में 54 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाएं इसके जवाब में मगध पैंथर किक्रेट अकैडमी 4 ओवर 4 गेंदों पर 58 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
प्रीतम राज 16 गेंदों में 30 रन
साकिब अहमद 12 गेंदों में 24 रन
अंकित कुमार 34 गेंदों में 10 रन
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
करण आर्य : 4 ओवर में 8 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए
आयुष राज और अमन सिंह ने दो-दो विकेट लिए
इस मौके पर गया जिला क्रिकेट के अध्यक्ष पुलष्कर सिंह, उपाध्यक्ष देवेश आनंद, उप सचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन प्रियंकर कुमार, राजेश कुमार एडी, अंपायर की भूमिका में मुकेश दुबे और डीपी पांडे उपस्थित थे।
खिलाड़ियों में खेल की जज्बा |
अगले दिन का मैच का हाल इस तरह का है :-
गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब बनाम बालमुकुंद वैष्णो स्थली क्रिकेट के बीच खेला जाएगा
दिनांक 7 मई 2023 दिन रविवार
गया जिला क्रिकेट लीग का आज दो मैच खेला गया
अभ्यास क्रिकेट एकेडमी और गुरुकुल काशी क्रिकेट एकेडमी विजय
पहला मैच
1.गया के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में अभ्यास क्रिकेट एकेडमी बनाम यंगस्टर क्रिकेट एकेडमी के बीच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए
यंगस्टर क्रिकेट एकेडमी 20 ओवर 3 गेंद पर 78 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाएं
सर्वाधिक स्कोर
1.गौतम कुमार ने 17 रन बनाए
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी अभ्यास के गेंदबाजों ने:
1.गोलू शर्मा ने 3 ओवर में 5 रन देकर चार विकेट लिए
2.मोहम्मद अखलाक ने 3 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया
78 रनों के जवाब में अभ्यास क्रिकेट क्लब ने 79 रन 7 विकेट के नुकसान पर 14 ओवर 3 गेंदों में प्राप्त कर लिए
सर्वश्रेष्ठ स्कोरर
1.सनी राज 26 गेंदों पर 31 रन बनाए
2.अंकित कुमार ने 14 गेंदों पर 16 रन बनाए
गेंदबाजी में यंगस्टर
1.मुकेश कुमार ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किए
गोलू शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया
अगले दिन का रोमांचक मैच :-
2 आईटीआई केंदुई मैं दूसरा मैच गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब बनाम बालमुकुंद वैष्णो स्थली के बीच खेला गया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुकुल काशी क्रिकेट एकेडमी ने 24 ओवर 5 गेंदों पर 202 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाएं
सर्वश्रेष्ठ स्कोरर
1 यशस्वी राय 56 गेंदों पर 62 रन
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
1 अमन राज ने 3 विकेट प्राप्त किए
2 अनुग्रह कुमार और विष्णु शंकर ने दो-दो विकेट लिए
202 रनों के जवाब में बालमुकुंद विष्णु स्थली क्रिकेट एकेडमी मात्र 166 रन 6 विकेट के नुकसान पर 25 ओवर में बना सके
सर्वश्रेष्ठ स्कोरर
1 हर्ष विराट 61 गेंदों पर 56 रन बनाए
2 राहुल कुमार ने 33 गेंदों पर 40 रन बनाए
मैन ऑफ द मैच अनुग्रह कुमार
इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलष्कर सिंह, उपाध्यक्ष देवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन प्रियंकर कुमार, गया जिला क्रिकेट चयनकर्ता असद शाहीन, संतोष कुमार, राजेश कुमार एडी, पुरुषोत्तम कुमार, बबलू कुमार, अंपायर की भूमिका में: राहुल कुमार भारती, चाहत कुमार, रोशन कुमार और धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे।
वहीं, इसी कड़ी में अगले दिन का Match काफी रोमांचक रहा :-
पहला मैच
शोभ क्रिकेट क्लब बनाम रेयान क्रिकेट क्लब शेरघाटी के बीच खेला जाएगा
दूसरा मैच
गुरुकुल काशी क्रिकेट एकेडमी बनाम मगध पैंथर के बीच खेला जाएगा
8 may 2023
गया जिला क्रिकेट लीग लेट विष्णु सिंह मेमोरियल का आज दो मैच खेला गया
पहले मैच में मगध पैंथर ने गुरुकुल काशी को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हराया
संक्षिप्त स्कोर:
मगध पैंथर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर 2 गेंद पर 154 रन बनाए 10 विकेट के नुकसान पर
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
साकिब अहमद 45 गेंदों पर 63 रन
गेंदबाजी में गुरुकुल काशी की ओर से
विक्की कुमार ने 3 विकेट लिए और अनुग्रह कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किया
154 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब 151 रन ही बना सके 25 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
बिट्टू कुमार 69 गेंदों पर 66 रन बनाए
अनुग्रह कुमार 32 गेंदों पर 29 रन बनाए
मगध पैंथर की ओर से गेंदबाजी करते हुए
करण आर्य ने 2 विकेट प्राप्त किया
शाकिब अहमद को मैन ऑफ द मैच चुना गया
दूसरे मैच में
आईटीआई क्रिकेट ग्राउंड केंदुई
शोभ क्रिकेट एकेडमी ने शेरघाटी रेहान क्रिकेट एकेडमी को 29 रनों से हराया
संक्षिप्त स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शोभा क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में 230 रनों का लक्ष्य 5 विकेट के नुकसान पर दिया
सर्वश्रेष्ठ स्कोरर
अंकित पंथ 51 गेंदों पर 56 रन बनाए
शेरघाटी के गेंदबाज
सन्नू परवेज ने दो विकेट लिए
शाहिद खान को एक विकेट मिला
230 रनों के लक्ष्य के जवाब में शेरघाटी रेहान क्रिकेट एकेडमी 201 रन ही बना सके 7 विकेट के नुकसान पर 25 ओवर में
सर्वश्रेष्ठ स्कोरर
अमित आर्यन 42 गेंद पर 62 रन
नवीन कुमार 43 गेंदों पर 58 रन
शोभा की गेंदबाजी
अनिकेत राज ने 5 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किए
अनिकेत राज को मैन ऑफ द मैच चुना गया
इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलष्कर सिंह उपाध्यक्ष देवेश आनंद उपसचिव अशोक यादव कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी टूर्नामेंट कमेटी प्रियंकर कुमार, संतोष कुमार, राजेश कुमार एडी, बबलू कुमार, मुकेश कुमार सुन्नी, अबूजर पठान , पुरुषोत्तम कुमार उपस्थित है
अंपायर थे,
विक्की कुमार, आदित्य नारायण, रोशन कुमार और धर्मेंद्र कुमार
अगले दो मैच इस तरह खेले :-
एके गोल्डन क्रिकेट क्लब चेरकी बनाम अनुग्रह क्रिकेट क्लब
बालमुकुंद वैष्णो स्थली बनाम यंगस्टर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा
खिलाड़ियों में उत्साह ! Cricket को मिल रहा बढ़ावा |
10 . May 2023
गया जिला क्रिकेट लीग लेट विष्णु सिंह मेमोरियल का आज दो मैच खेला गया
मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद नूरेन और अध्यक्ष पुलष्कर सिंह ने टॉस की प्रक्रिया कर मैच प्रारंभ कराया
शोभ क्रिकेट क्लब और गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब विजय
पहला मैच
आईटीआई केंदुई ग्राउंड पर शोभ क्रिकेट एकेडमी बनाम सनराइज क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया 25 ओवरों का मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइज क्रिकेट एकेडमी 11 ओवर 5 गेंद पर मात्र 59 रनों पर 10 विकेट गंवा दिए
सर्वश्रेष्ठ स्कोरर
आदित्य शर्मा 17 गेंदों पर 32 रन बनाए
शोभ की ओर से गेंदबाजी करते हुए
अनिकेत राज ने 3 ओवर 5 गेंद पर 6 विकेट प्राप्त किए 13 रन खर्च कर
59 रनों के जवाब में शोभ क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया 9 ओवर 1 गेंद पर 62 रन बनाकर 4 विकेट के नुकसान पर शोभा क्रिकेट क्लब ने मैच जीता
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
निरंजन राज 18 गेंदों पर 21 रन बनाए
रंजीत कुमार मांझी 9 गेंदों पर 12 रन बनाए
सनराइज के रेनवाल
मानव नारायण सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किया
मैन ऑफ द मैच अनिकेत राज चुने गए
वहीं, दूसरा मैच
अभ्यास क्रिकेट एकेडमी बनाम गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में 194 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाएं
सर्वश्रेष्ठ स्कोरर
विशाल कुमार 44 गेंद पर 53 रन
अनुग्रह कुमार 34 गेंद 50 रन
बिट्टू कुमार 10 गेंदों पर 26 रन
गेंदबाजी में अभ्यास क्लब
1: दीपू कुमार साहनी ने 5 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए
194 का लक्ष्य का पीछा करते हुए अभ्यास क्रिकेट क्लब मात्र 96 रन पर 10 विकेट गंवा दिए 22.5 ओवर में
विशाल कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया
इस मौके पर
अध्यक्ष पुष्कर सिंह, उपाध्यक्ष देवेश आनंद, उप सचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी मौजूद थे
अंपायर की भूमिका में
विक्की कुमार ,चाहत कुमार, रोशन कुमार, धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे
आगे का दो मैच खेले जाएंगे :-
1 यंग बॉयज क्रिकेट एकेडमी बनाम पीसीटीसी क्रिकेट एकेडमी
2 मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी बनाम यंगस्टर क्रिकेट क्लब
गया ज़िले के युवा खिलाड़ी जम कर खेल रहे हैं Cricket. वे खेल में तलाश रहे हैं अपना भविष्य। Gaya Disrtict Cricket Association Gaya की यह सराहनीय पहल है।
– AnjNewsMedia Presentation