वजीरगंज के दखिनगांव आमोद हत्याकांड के पीड़ा परिवार से मिले पूर्वमंत्री उपेन्द्र


दोषियों पर कार्रवाई हो और उसे सज़ा हो : पूर्व मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा

वजीरगंज के दखिनगांव आमोद हत्याकांड के पीड़ा परिवार से मिले पूर्वमंत्री उपेन्द्र, Anj News media, Amod Murder Case
वजीरगंज के दखिनगांव आमोद हत्याकांड के पीड़ा परिवार से मिले पूर्वमंत्री उपेन्द्र
गया : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने वजीरगंज के दखिनगांव के आमोद हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें कांड में न्याय दिलाने का आश्वासन दिये। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री कुशवाहा ने कही कि दोषियों पर कार्रवाई हो और उसे सज़ा हो। आमोद हत्याकांड के परिवार को न्याय दिलाने पुरज़ोर प्रयास करूँगा।
इस मौके पर रालोसपा के नेतागणों में बंटी कुशवाहा, उदय वर्मा, दिलीप कुशवाहा, जगदेव कुशवाहा, अजय कुशवाहा इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!