गुरु पूर्णिमा पर आध्यात्मिक कार्यक्रम
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंगलवार को शिव शक्ति काली मंदिर, डिफेंस कॉलोनी, कंकड़बाग, पटना – 20 के प्रांगण में एक भव्य आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गुरु, माँ काली एवं अन्य देवी-देवताओं के अभिषेक एवं पूजन के साथ कार्यक्रम का श्रीगणेश होगा। माल्यार्पण एवं आरती के उपरांत 9:30 बजे गुरु जी की चरण पादुका की शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो मंदिर से निकल कर मंच पर जाएगी। मंच पर चरण पादुका को पदासीन किया जाएगा। गुरु पुरोहित के द्वारा स्वास्तिक वाचन एवं वैदिक रीति से गुरु की चरण पादुका का विधिवत् पूजन किया जाएगा। इसके बाद विभिन्न स्थानों से आई नौ कन्याओं द्वारा गुरु की आरती होगी। माल्यार्पण के बाद मुख्य अतिथि राम उपदेश सिंह ‘विदेह’ (सेवानिवृत्त, आई. ए. एस), सुनील कुमार सिंहा (वरीय पत्रकार, राजनीति चाणक्य), जितेन्द्र कुमार सिंहा, राम सेवक सिंह, के. पी. सिंह, अविनाश सिंह, श्रीमन नारायण प्रसाद एवं अन्य वरिष्ठ गुरु भाइयों सहित नौ व्यक्तियों द्वारा स्मारिका एवं कैलेंडर का विमोचन किया जाएगा । इसके बाद आशीर्वाद का कार्यक्रम प्रारंभ होगा जो दिन में दो बजे तक चलेगा। इसके बाद गुरु जी की चरण पादुका शयनकक्ष में चली जाएगी।
पूज्य गुरुवर
|
संध्या 6 बजे पुनः गुरुदेव की चरण पादुका को वरिष्ठ गुरु भाई के द्वारा शयन कक्ष से मंच पर लाया जाएगा। इसके बाद चरण पादुका पर माल्यार्पण किया जाएगा। 6:30 बजे कुमारी कन्याओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद माँ एवं गुरु की आरती की जाएगी। मुख्य अतिथि आलोक राज (पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण, बिहार सरकार) दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम 7:30 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 11 :30 बजे तक चलेगा। मंच का संचालन उद्घोषक मनोज कुमार करेंगे। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार सिंह करेंगे।