डीएम ने हज यात्रियों को गुलाब का फूल भेंट कर दी शुभकामनाएं
Advertisement
Advertisement
गया से दो खेप में 03 सौ हज यात्रियों की हुई रवानगी
हज के लिए 150 आज़मीने हज को मदीना के लिए गुलाब का फूल भेंट कर डीएम ने किये रवाना |
गया : जाहिर हो 04 जुलाई से 14 जुलाई 2019 तक चलनेवाली हज यात्रा का शुभारंभ आज एयर इंडिया के फ्लाइट नंबर A1 5011 से 150 हज यात्रियों से प्रारंभ हुई। इसमें गया के 48, औरंगाबाद के 58, बेगूसराय के 12, अरवल के 10, बक्सर के 08, पटना के 03, बांका के 10 और भागलपुर के 01 हज यात्री कुल 150 हज यात्री सवार हुए, जिनमें 88 पुरुष एवं 62 महिलाएं शामिल थीं। एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट नंबर A1 5009 में भी 150 हज यात्री सवार हुए जिनमें गया के 21, बेगूसराय के 02, पटना के 10, अररिया के 64, पूर्वी चंपारण के 10, पश्चिमी चंपारण के 22, भोजपुर के 03, जहानाबाद के 03, रोहतास के 02, सहरसा के 02, समस्तीपुर के 02, कटिहार के 03, खगड़िया के 02 और कैमूर के 04 कुल 150 हजयात्री , जिनमें 99 पुरुष एवं 51 महिलाएं शामिल थीं, हज यात्रा के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया से भाया दिल्ली होते हुए मदीना के लिए रवाना हुए। इन सभी हज यात्रियों को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा गुलाब का फूल देकर सफल हज यात्रा के लिए हार्दिक शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया। इस अवसर पर विमानपत्तन निदेशक दिलीप कुमार, हज यात्रा के नोडल पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मोहम्मद सलीम अंसारी एवं जिला के आला अधिकारी गण उपस्थित थे।
गुलाब का फूल भेंट कर डीएम ने किये रवाना |
हज यात्रा की पहली जत्था मक्का- मदीना के लिए रवाना। गया से हज यात्रा के लिए 150 आज़मीने हज को लेकर मदीना के लिए हवाई जहाज़ गया से उड़ान भरी। इस मौके पर डीएम अभिषेक सिंह ने गुलाब का फूल भेंट कर आज़मीने हज के विदा किये। हज यात्री पटना हज भवन से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया पहुँचे। गया हवाई अड्डा से एयर इंडिया के फ्लाइट से 150 आज़माने हज मदीना के लिए रवाना हुए। इस बार कुल 23 फ्लाइट से आजमीन ए हज रवाना होंगे। हवाई अड्डा परिसर में वे 3-4 घंटे पहले पहुंचते हैं। उनके लिए वहां आवासन, अल्पाहार, शौचालय, स्नानागार, वजूखाना एवं नमाज अदा करने की व्यवस्था जिला प्रशासन गया एवं हज कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में की गई है। जिसमें महिला एवं पुरुष हज यात्रियों के लिए अलग-अलग 250 बेड की व्यवस्था की गई है। वहां पर बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई गई है। नीचे डीएम का वीडियो बाइट भी देखें
आजमीने हज को गुलाब का फूल भेंट कर डीएम ने किये रवाना |