हाउसिंग बोर्ड की जमीन की खरीद बिक्री पर प्रतिबंध

हाउसिंग बोर्ड की जमीन की खरीद बिक्री पर आयुक्त ने लगाई रोक

हाउसिंग बोर्ड की जमीन की खरीद बिक्री पर प्रतिबंध
हाउसिंग बोर्ड की जमीन की खरीद बिक्री पर आयुक्त श्री पाल ने लगाई प्रतिबंध
गया : आयुक्त मगध प्रमंडल पंकज कुमार पाल के जनता दरबार में लगातार हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण करने एवं जमीनों की खरीद-फरोख्त के मामले प्रकाश में आने के उपरांत आयुक्त,मगध प्रमण्डल ने जिला अवर निबंधन पदाधिकारी रीवा चौधरी को तलब कर इन जमीनों के निबंधन पर तत्काल रोक लगाने का आदेश जारी किया है। जिला अवर निबंधन पदाधिकारी ने इसके लिए जमीनों का खाता एवं प्लॉट संख्या का विवरण उपलब्ध करने का अनुरोध करते हुए कहा कि जमीनों के खाता नंबर एवं प्लॉट नंबर की विवरणी के बिना जमीन की खरीद बिक्री पर रोक लगाने में कठिनाई होगी। आयुक्त मगध प्रमंडल ने हाउसिंग बोर्ड की जमीनों के खाता संख्या एवं प्लॉट संख्या उपलब्ध कराने हेतु प्रबंध निदेशक, बिहार हाउसिंग बोर्ड को पत्र प्रेषित करते हुए अवगत कराया है कि गया के कटारी एवं मुस्तफाबाद में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो रहा है साथ ही इन जमीनों का खरीद – बिक्री भी जारी है। उन्होंने कहा है कि विभागीय स्तर पर इसकी निगरानी एवं पर्यवेक्षण नहीं होने के कारण य सिलसिला नहीं रुक रहा है। हाउसिंग बोर्ड द्वारा गया में कार्यपालक अभियंता, हाउसिंग बोर्ड का पदस्थापन किया गया है लेकिन वे योगदान देने के उपरांत गया में नहीं बल्कि पटना में ही रहते हैं तथा आज तक वे अपना प्रभार भी ग्रहण नहीं किए हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि हाउसिंग बोर्ड की जमीन का अतिक्रमण तथा अवैध निबंधन तत्काल नहीं रोका गया तो सारी जमीन अतिक्रमित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक को कटारी एवं मुस्तफाबाद के हाउसिंग बोर्ड की जमीनों का खाता एवं प्लॉट संख्या की विवरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। ताकि जिला अवर निबंधन पदाधिकारी को इसे उपलब्ध कराते हुए उन जमीनों की खरीद बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!