जो कहते वही करते सीएम नीतीश, झूठे सपने नहीं दिखाते : प्रवक्ता प्रगति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी जनसभा की सफर पर चर्चा |
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता प्रगति मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कहते हैं वही करते हैं। उनकी करनी और कथनी में फर्क नही है। इस चुनाव में भी वह जनता से अपने काम के आधार पर ही वोट मांग रहे हैं। विपक्षी नेताओं की तरह वह जनता को कोई झूठे सपने नही दिखा रहे हैं। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पिछली बार ही उन्होंने घोषणा की थी की राज्य के हर घर तक बिजली नहीं पहुंचा पाए तो वोट मांगने नहीं आएँगे। तय समय से पहले ही उन्होंने बिहार के हर घर तक बिजली पहुंचा दी। यह उनके दृढ़ निश्चय को ही दर्शाता है। श्री मेहता ने कहा कि इन दिनों राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। विपक्षी दलों के कई ऐसे नेता भी हैं जो बेवजह की बयानबाजी करते रहते हैं। जनता का वोट लेने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाते हैं। लेकिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी स्वार्थ की राजनीति नहीं की है। उन्होंने राजनीति में एक आदर्श स्थापित किया है। विपक्ष पर भी हमला करने में वह भाषा की मर्यादा का पूरा ख्याल रखते हैं। सबसे बड़ी बात की वह जनता से हमेशा काम के आधार पर ही वोट मांगते हैं। पहले बिहारी कहलाने में लोगों को शर्म महसूस होता था, लेकिन आज नीतीश कुमार के काम का ही नतीजा है कि विकास के मामले में बिहार की देश-दुनिया में अलग पहचान है। विकास दर के मामले में हम अव्वल हैं। सात निश्चय योजना से राज्य की तस्वीर बदल रही है। सड़कें बेहतर हो गई हैं। बिजली के मामले में बिहार ने रिकार्ड बनाया है। लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू के तमाम नेता इन्ही कामों के आधार पर वोट मांग रहे हैं और जनता भरपूर समर्थन भी दे रही है।
गर्मी की तपिश में चुनावी तपिश की चर्चा !
जदयू प्रवक्ता प्रगति मेहता के साथ फिल्मी पत्रकारबाबू अशोक कुमार अंज
|