मोहड़ा में वीवीपैट सह इवीएम मशीन की दी गई प्रशिक्षण |
गया : जिले के मोहड़ा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ सहित मतदानकर्मियों को वीवीपैट मशीन तथा इवीएम मशीन की प्रशिक्षण, प्रशिक्षक द्वारा दिया गया। ताकी मतदान के वक़्त कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मतदान कार्य में लगाए गए तमाम मुख्य मतदानकर्मियों को बारीकी के साथ वीवीपैट मशीन संचालित करने की पूरी जानकारी दी गई। विदित हो अतरी विधान सभा क्षेत्र, जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वहाँ आगामी 19 मई 2019 को अंतिम, सातवें चरण का मतदान होना है। जिसकी पूरी तैयारी युद्धस्तर पर जारी है। वहाँ शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ज़िला प्रशासन पूरी तरह से पूरी मुश्तैदी के साथ जुटी हुई है। ताकी कोई चूक ना रहे। निडर तथा निर्भीक मतदान सुनिश्चित कराना ज़िला प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है। ज्ञात हो लोकसभा राजनैतिक क्षेत्र के बंटवारे में जहानाबाद लोकसभा में अतरी विधान सभा पड़ता है। जबकि अतरी विधान सभा क्षेत्र गया जिले का हिस्सा है। जहानाबाद चुनावी दंगल के मद्देनजर चुनावी पुख़्ता व्यवस्था की जा रही है। जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी चुनावी दंगल में अपना- अपना भाग्य आज़माने में जुटे हुए हैं। लेकिन मुख्य चुनावी मुक़ाबला महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रसाद यादव, एनडीए के जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद तथा रासपा सेकुलर के प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद अरूण कुमार के बीच है। इन तीनों उम्मीदवारों के काँटे का टक्कर चुनावी मैदान में रोचकता भर दी है। वहाँ चुनावी सरगर्मी उफान पर है। जहाना लोस हॉट सीट पर रोचक चुनावी दंगल 19 मई को होना है। इस प्रशिक्षण में मोहड़ा के बीडीओ राजमीती पासवान सहित अन्य मतदानकर्मियों ने शिरकत किये।