*केन्द्र सरकार के गरीब- विरोधी नीतियों के खिलाफ खूब तीखेअंदाज में बरसी : प्रत्याशी मीसा*
Advertisement
![]() |
राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने पाटलिपुत्र लोकसभा से की नामांकन |
पटना समाहरणालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष, महागठबंधन के राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल की। जाहिर हो प्रत्याशी मीसा, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जेष्ठ पुत्री हैं। ज्ञात हो प्रत्याशी मीसा के संग मां राबड़ी देवी तथा भाई तेजप्रताप भी नामांकन में शिरकत किये। नामांकन उपरांत प्रत्याशी मीसा ने कहा पीएम मोदी के भाजपा सरकार में गरीबों की थाली से खाना भी छीना जा रहा। ऐसी विरोधी ताकत को कभी पनपने नहीं देंगे। प्रत्याशी मीसा के नामांकन के दौरान समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशी मीसा भारती ने नेवराशिवाला में चुनावी जनसभा को संबोधित करते केन्द्र सरकार के गरीब- विरोधी नीतियों के खिलाफ खूब तीखेअंदाज में बरसी।