जदयू प्रत्याशी विजय ने पंचमुखी हनुमान का दर्शन की

*वजीरगंज के बभंडी में आयोजित भंडारा में भाग लिये एनडीए प्रत्याशी विजय*
Advertisement
दर्शन उपरांत भंडारा में शामिल हुए जदयू प्रत्याशी विजय

*पंचमुखी हनुमान की स्थापना, हनुमान मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा उपरांत भंडारा*

प्राणप्रतिष्ठित पंचमुखी बजरंगबली हनुमान

गया : वजीरगंज के बभंडी ग्राम में श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर प्राणप्रतिष्ठा एवं यज्ञ के भंडारा में शामिल हुए एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार। गया लोकसभा के जदयू उम्मीदवार विजय कुमार ने पंचमुखी हनुमान का दर्शन- पूजन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किये। भक्तिमय वातावरण में यज्ञ- हवन भंडारे के प्रसाद के साथ संपन्न हुआ। विदित हो बभंडीग्रामवासियों के प्रयास से पंचमुखी हनुमान मंदिर का निर्माण हुआ। जिसमें संकटमोचन हनुमान का आकर्षक मूर्ति स्थापित किया गया। बजरंगबली की प्राणप्रतिष्ठा उपरांत भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया गया, पंचमुखी हनुमान के दर्शन- पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। भक्त राजेश कुमार ने यज्ञ- हवन में सक्रियता के साथ भाग ली। यज्ञ में ग्रामीणों का पूर्ण सहयोग रहा। बड़ी संख्या में लोग भंडारे का प्रसाद खाये। इस भंडारे के मौके पर एनडीए गठबंधन के जदयू उम्मीदवार विजय कुमार, भाजपा ज़िलाध्यक्ष धनराज शर्मा, जदयू नेता बजरंगी सिंह समेत ग्रामीण श्रद्धालुओं ने भंडारा में शिरकत किये।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!