मतदाता जागरूकता साईकिल रैली में शिरकत किये डीएम-एसएसपी

*मतदाता जागरूकता साईकिल रैली*
गया : लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के लिए स्वीप गया के अंतर्गत टावर चौक गया से गांधी मैदान गया तक मतदाता जागरूकता साईकल रैली निकाली गई। श्री राजीव बंसल, सामान्य प्रेक्षक, गया(अ0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं जिला आइकन पीडब्ल्यूडी कुमारी निधि द्वारा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। मतदाता जागरूकता साइकिल रैली में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, सहायक समाहर्ता योगेश कुमार सागर, स्वीप के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त कंचन कपूर, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संतोष कुमार, स्वीप के नोडल पदाधिकारी उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सूरज कुमार सिंहा, जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद मुस्तफा हुसैन मंसूरी तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली टावर चौक से जीबी रोड होते हुए समाहरणालय से काशीनाथ मोड होते हुए गांधी मैदान तक पहुंची। गांधी मैदान में सभी को नैतिक मतदान करने की शपथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि समय बदल चुका है अब प्रशासन के लिए चुनाव कराना ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि सबसे मतदान कराना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज जो यह रैली निकाली गई है इसका उद्देश्य है कि मीडिया के माध्यम से हम संपूर्ण जिला के मतदाताओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि आप सभी मतदान केंद्र पर मतदान तिथि को आएं और भारी संख्या में मतदान करें और करावे। उन्होंने कहा कि पूर्व में चुनाव एक दिवसीय अभियान हुआ करता था लोग इसे छुट्टी और आराम का दिन समझते थे। अब समय बदल गया है और कई महीनों से इसकी तैयारी की जाती है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यदि भारतीय नागरिक को सबसे बड़ा अधिकार मिला है तो वह मतदान का अधिकार है चाहे वह पुरुष हो, महिला हो, थर्ड जेंडर हो, किसी जाति, किसी धर्म का हो, और इस अधिकार की वजह से ही हमारा यह लोकतंत्र इस मजबूत स्थिति में खड़ा है कि हमें वह सब चीज हासिल होती है जो हम अपेक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव की तस्वीर अब बदल चुकी है पूर्व में निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त नहीं होती थी। अब नई तकनीक के आ जाने से बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त हो रही है। हम हेल्पलाइन नंबर 1950 पर डायल करके अपने मतदान केंद्र, निर्वाचक सूची में अपना नाम का क्रमांक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मतदान केंद्र पर एक मतदाता गाइड भी रहेगा जिसमें बहुत सारी जानकारियां रहेगी इसके अलावा बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फोटो मतदाता पर्ची दिया जाएगा जिसमें मतदान केंद्र का नाम आपके मतदाता सूची में क्रमांक की जानकारी रहेगी और इसका प्रयोग आप मतदाता पहचान दस्तावेज के रूप में भी कर सकते हैं। उन्होंने उपस्थित डिस्ट्रिक्ट पीडब्ल्यूडी आईकन कुमारी निधि का परिचय कराते हुए कहां की ये डिस्ट्रिक्ट पीडब्ल्यूडी आईकॉन हैं तथा यह मूक बधिर होते हुए भी अपने पेंटिंग के माध्यम से अपने सभी पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को यह संदेश दे रही हैं कि 11 अप्रैल को अपने मतदान केंद्र पर जाएं और मतदान निश्चित रूप से करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं में विश्वास बढ़ाने के लिए जिले में 27 सखी बूथ बनाए जा रहे हैं जिसमें मतदान कर्मी से लेकर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तक सभी महिलाएं रहेंगी तथा 79 ऐसे मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं जिस पर महिला मतदान कर्मी रहेंगी। उन्होंने पर्दानशीं महिलाओं से भी अपील की कि वे 11 अप्रैल मतदान तिथि को अपने अपने घरों से बाहर निकले और मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें क्योंकि यही लोकतंत्र को मजबूत करता है।

इसके पूर्व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि अब भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी प्रकार की सुविधाएं मतदाताओं को दी जा रही है। मताधिकार के माध्यम से ही हम जो विकास चाहते हैं, जो हमारी अपेक्षाएं हैं इसे पूरा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान यह जानकारी मिली है कि शहरी क्षेत्र गया नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान का प्रतिशत सबसे कम है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के लोग पढ़े लिखे होते हैं, जागरूक होते हैं इसलिए उन्होंने शहरी क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि वे 11 अप्रैल 2019 को अपने घरों से बाहर निकले और निश्चित रूप से मतदान करें और लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने में अपनी सहभागिता निभावे। इस अवसर पर उप निदेशक जनसंपर्क नगेंद्र कुमार गुप्ता ने संबोधित करते हुए स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी तथा मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधा एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित हेल्पलाइन एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किए जा रहे निरोधात्मक कार्रवाई की जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी सदर सूरज कुमार सिन्हा द्वारा किया गया उन्होंने मतदाता जागरूकता साइकिल रैली में भाग लेने के लिए सभी पदाधिकारियों छात्र छात्राओं एवं शिक्षा विभाग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सचिव भारत स्काउट एंड गाइड प्रदीप कुमार पांडे, डॉ किरण बाला, स्काउट एंड गाइड के शम्भु कुमार, शहरी क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाएं, बच्चे एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!