*रोड शो, गया बाईपास, टनकुप्पा प्रखंड, फ़तेहपुर प्रखंड, वजीरगंज प्रखंड होते हुए मानपुर प्रखंड से गुज़रा*
गया एनडीए के ज़िला स्तरीय रोड शो में शामिल हुए कृषि मंत्री प्रेम कुमार तथा विधायक अभय कुशवाहा। जदयू तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इस शो में शिरकत किया। जिले के कई प्रखंडों से होते हुए गुज़रा चुनावी रोड शो। इस रोड शो में एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार शिरकत किये। प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना चुनावी रोड शो का मुख्य उदेश्य था। यह रोड शो, गया बाईपास, टनकुप्पा प्रखंड, फ़तेहपुर प्रखंड, वजीरगंज प्रखंड होते हुए मानपुर प्रखंड से गुज़रा।