*गया लोकसभा में चढ़ा चुनावी दंगल का पारा*
*चुनावी अखाड़े के पहलवानों में एनडीए के उम्मीदवार विजय तथा महागठबंधन के प्रत्याशी जीतन के बीच चुनावी भीड़ंत*
गया लोकसभा क्षेत्र से कई उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। लेकिन मुख्य मुक़ाबला जदयू के विजय और हम के जीतन के बीच हीं है। प्रचार के साथ चुनावी भीड़ंत जारी है। चुनावी अखाड़े में उक्त दोनों प्रत्याशी पहलवानी में ज़ोर आज़माईश लगा रहे हैं। चुनावी अखाड़े में प्रचार- प्रसार का चुनावी दांव- पेंच में प्रत्याशी जुटे हैं। माँझी- माँझी के भीड़ंत में कौन किसे पटकनियाँ मारेगा, सुर्खियों में है। चुनावी कुश्ती का तापमान चढ़ा है परंतु मतदाता मौन हैं, उनमें ऊहापोह की स्थिति बनी है। मुक़ाबला दिलचस्प है। देखना है, इस आमने- सामने की सीधी टक्कर में कौन प्रत्याशी बाज़ी मारता है। एनडीए के प्रत्याशी विजय कुमार तथा महागठबंधन के उम्मीदवार जीतनराम माँझी के बीच रोचक चुनावी दंगल है। नेताओं में सरगर्मी है परंतु मतदातागण चीर ख़ामोशी के साथ पाल्थी मारे बैठे हैं। वैसे में वोटर कौन सा करवट लेगा, समझ से परे।