*सांसद अरूण ने गया शहर के माँमंगलागौरी एवं विष्णुपद मंदिर में दर्शन-पूजन कर आरंभ करेंगे लोकसभा चुनावी क्षेत्र भ्रमण*
Advertisement
गया में पड़ने वाला जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में सांसद डा. अरूण कुमार का भ्रमण- सह पूजन कार्यक्रम 31 मार्च से 01 अप्रैल तक जारी रहेगा। जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला अतरी विधान सभा से चुनावी भ्रमण कार्य आरंभ होगा। इस भ्रमण सह पूजन कार्यक्रम के दौरान सांसद अरूण ने गया शहर के माँमंगलागौरी एवं विष्णुपद मंदिर में दर्शन-पूजन से क्षेत्र भ्रमण कार्य आरंभ करते हुए मेहड़ा प्रखंड में रिउला बाजार मंदिर सेवतर बाजार, तपोवन, गेहलौर, अतरी प्रखंड मुख्यालय होते हुए खिजरसराय, प्रखंड के बाना देवी स्थान, खिजरसराय मंदिर, कुड़वा बाजार होते हुए औंगारी सूर्य मंदिर फिर सरवहदा बाजार से निकलकर नीमचक बथानी प्रखंड में प्रवेश, वहीं दूसरे दिन भ्रमण कार्य। पहला दिन के भ्रमण में प्रखंड मोहड़ा तथा अतरी प्रखंड के जेठियन या ग्राम बेला में रात्रि विश्राम सुनिश्चित है। वहीं दूसरे दिन खिजरसराय प्रखंड तथा नीमचकबथानी में विश्राम निर्धारित है। इस तरह पूरे युद्धस्तर पर सांसद अरूण का भ्रमण कार्य क्षेत्र में चलेगा।