*बीडीओ प्रकाश ने अपने संबोधन में किसानों को कहा पंचायतों का कृषि संबंधि किसानों का हरेक कार्य पंचायत कार्यालय में होगा*
गया : वजीरगंज प्रखण्ड के पुनावा पंचायत के ई किसान भवन सहित विशुनपुर पंचायत के सरकार पंचायत भवन तथा तरवां पंचायत में नवनिर्मित सरकार पंचायत भवन में कृषि कार्यालय का उद्घाटन प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी उमाकांत के नेतृत्व हुआ। वहीं प्रखण्ड कार्यालय स्थित ई किसान भवन में कृषि कार्यालय का उद्घाटन फ़ीता काट कर नवपदस्थापित बीडीओ आनंद प्रकाश तथा विधायक प्रतिनिधि रामाश्रय सिंह ने संयुक्त रूप से की। बीडीओ प्रकाश ने अपने संबोधन में किसानों को कहा पंचायतों का कृषि संबंधि किसानों का हरेक कार्य पंचायत कार्यालय में होगा। इस मौके पर उन्होंने कहा किसान सलाहकारों, कृषि विशेषज्ञ कर्मियों से किसानों के समस्याओं तथा सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सहित सहयोग क़ी अपील की। इस अवसर पर आमजन सहित किसानों, राजनैतिक- सामाजिक प्रबुद्ध लोग तथा जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।






