*संकल्प रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा, जो ऐतिहासिक
Advertisement
पीएम मोदी ने 17वीं लोक सभा चुनाव जीतने का पढ़ाया पाठ*
एनडीए द्वारा पटना में आयोजित संकल्प रैली के माध्यम से पीएम मोदी ने देश के विकास और आतंकवाद को सफ़ाया करने की संकल्प को और मजबूति प्रदान करने की प्रण की हीं, आगामी 17वीं लोक सभा चुनाव जीतने की पाठ भी पढ़ाये। जाहिर हो 16वीं लोक सभा का कार्यकाल समापन की ओर है। पीएम मोदी ने अपने विकास कार्य और किसान पर विशेष बल दिये। उन्होंने कहा लाभ से बिहार भी लाभान्वित हो रहा है। वहीं पीएम ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए देश की इतिहास की सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि धरातल पर उतरा है। जिसका लाभ 12 करोड़ छोटे-मंझोले किसानों को होगा। किसानों के खाते में मदद पहुंचनी शुरू हो चुका है। इस योजना के माध्यम से हर साल 75000 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में जमा होंगे। कोई बिचौलिया नहीं, कोई दलाल नहीं, कोई चोरी करने वाला नहीं। लोगों के खाते में सीधे पैसा भेजने वाली योजनाएं आपके चौकीदार ने शुरू किया है। पीएम ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा जो गरीबों का छीन कर अपनी दुकान चला रहे थे, वे चौकीदार से परेशान हैं। क्योंकि आपका चौकीदार बिल्कुल चौकन्ना है। इस रैली से लोकसभा चुनावी सरगर्मी बिहार में छाया है। पीएम मोदी का शंखनाद से लोक सभा चुनावी बिगुल की ऊर्जा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं में दम भर दिया। बिहार के पटना के गांधी मैदान में राजग के संकल्प रैली को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा के प्रमुख रामविलास पासवान, भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत करते हुए संबोधित किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनेगी। जिससे देश विकसित होगा हीं, मज़बूत भी। वहीं लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा मोदी का सिना 56 इंच से बढ़ कर, अब 156 इंच का हो गया है। पटना हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोक जनशक्ति पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
एनडीए की संकल्प रैली में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान, बिहार के लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री पशुपति कुमार पारस, दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह समस्तीपुर के सांसद रामचन्द्र पासवान, मंत्री प्रेम कुमार, श्रवण कुमार सहित बिहार सरकार के कई मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण तथा एनडीए के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में शिरकत की।