*संकल्प रैली की कामयाबी के लिए पटना में मोटरसाइकिल रैली*
*बाईक के साथ रैली का प्रचार*
युवा जदयू बिहार प्रदेश के अध्यक्ष सह युवा विधायक अभय कुशवाहा ने युवा जदयू की ओर से पटना में मोटरसाइकिल रैली निकाली संकल्प रैली को सफल तथा ऐतिहासिक बनाने के लिए। जिसमें राज्य सभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव, संगठन, आरसीपी सिंह ने रैली की सफलता की कामना करते हुए हरि झंडी दिखा कर रैली की जागरूकता के लिए बाईक रैली रवाना की। इस रैली का नेतृत्व युवा विधायक सह युवा जदयू बिहार प्रदेश के अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने की। पटना के गाँधी मैदान में जदयू का एक दिवसीय संकल्प रैली 3 मार्च को आयोजित होना है। इस संकल्प रैली के जरीय पीएम मोदी पढ़ायेंगे जनसैलाब को पाठ। इस संकल्प रैली के प्रचार के लिए निकाली गई मोटरसाइकिल रैली। जिसमें बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने शिरकत किये। विदित हो संकल्प रैली को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। जिसमें एनडीए के कई प्रखर नेताओं सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा सुप्रीमो सह मंत्री रामविलास पासवान का संबोधन होगा। इस रैली के माध्यम से लोक सभा चुनाव 2019 की तैयारी की शंखनाद पीएम मोदी करेंगे, कार्यकर्ताओं तथा जनसैलाब के बीच चुनावी आत्मबल भरेंगे, जिससे ऊर्जांवित हो चुनाव की तैयारी में जुटेंगे नेता तथा कार्यकर्तागण। चुनावी तैयारी की ताना- बाना है यह संकल्प रैली। जिसमें आगामी लोक सभा चुनाव का पाठ पढ़ाया जायेगा। संकल्प रैली के जरीय पीएम मोदी पढ़ायेंगे पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में उमड़ी हुई भीड़ को चुनावी विजय की पाठ। विदित 16वीं लोक सभा का कार्य काल समापन की ओर बढ़ चुका है और 17वीं लोक सभा आम चुनाव की तैयारी जारी। नेताओं ने कहा कि विजय का संकल्प लेने की रैली है, संकल्प रैली। आगामी लोक सभा चुनाव- 2019 जीतना लक्ष्य।