*निकलेगी RJSIS से सड़क सुरक्षा रैली :
Advertisement
एमडी सुचित*
Advertisement
|
सड़क सुरक्षा रैली की तैयारी |
गया : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 5 फ़रवरी को वजीरगंज के RJSIS के स्कूली बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी बच्चों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित आकर्षक स्लोगन लिख कर किया है। सड़क जागरूकता रैली को लेकर बच्चों में ख़ासा उत्साह है। देश का कर्णधार बच्चों ने सड़क पर हो रहे घटनाओं से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। ट्रैफिक नियम का लोग पालन कर चल सकें, यही संदेश बच्चें आमजनों कों रैली के जरीय देने की कोशिश करेंगे। आरजेएस इंटरनेशनल स्कूल के एमडी सुचित कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा रैली विद्यालय के बच्चों द्वारा निकाली जाएगी। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।