Advertisement
गया : जिले भर में सरकारी, ग़ैर सरकारी संस्थानों, राजनैतिक पार्टियों के कार्यालयों में तथा जन प्रतिनिधियों द्वारा हर्षोंल्लास के वातावरण में पूरी देशभक्ति के जज़्बे के साथ 70वें गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर स्कूलों में रंगारंग- सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों ने शिरकत किया। देशभक्ति गीतों से वातावरण देशभक्ति से सराबोर रहा। सबों में देश प्रेम- निष्ठा और देशभक्ति का जोशिला उत्साह देखने को मिला। जब कि आज सुबह से मौसम ख़राब रहा, आसमां में बदली छाया रहा। फिर भी बच्चे, बुढ़े, जवान, महिलाएँ घरों से निकले और झंडोत्तोलन कार्यक्रम में हिस्सा लिए। वंदे मातरम् ! भारत माता की जय की नारे एक स्वर में गूँज उठा। ऐसे, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आसमान की बुलंदियों में फहरा। इस पावन मौके पर युवा नेता चितरंजन कुमार उर्फ चिंटूभईया ने वजीरगंज में झंडोत्तोलन किये।