गया : गांधी मैदान के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में 26 जनवरी 2019 गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने राष्ट्रध्वज तिरंगा को सलामी दी इस अवसर पर करें मेमोरियल स्कूल की छात्राओं ने बैंड पर राष्ट्रगान धुन प्रस्तुत किया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने परेड का निरीक्षण किया तथा परेड में शामिल सीआरपीएफ, जिला सशस्त्र बल, बिहार सैन्य पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों में शामिल जवानों की सलामी ली। परेड का नेतृत्व सार्जेंट मेजर द्वारा किया गया इस अवसर पर नगर आयुक्त ईश्वर चंद्र शर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद, जिला नजारत उप समाहर्ता मो0 इजतबा हुसैन, अनुमंडल पदाधिकारी सूरज प्रसाद सिन्हा, जिला ओलंपिक संघ के सचिव मोती करीमी, स्काउट एंड गाइड के सचिव प्रदीप कुमार पांडे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।