राजेश कुमार एवं कुमारी निधि मतदाताओं को करेंगे जागरूक

गया : मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने तथा मतदान का अधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करने के लिए गया जिला के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान के अंतर्गत गया जिले के लिए जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा दो जिला स्वीप आइकन बनाए गए हैं। जिनमें पहला गुरुआ प्रखंड के परमा ग्राम निवासी फिल्मी कलाकार राजेश कुमार हैं, जिन्होंने कई फिल्मों एवं सीरियल में काम कर चुके हैं वहीं दूसरा जिला आईकन कुमारी निधि है जो फाइन आर्ट्स में गोल्ड मेडलिस्ट हैं तथा जिन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली, जिला प्रशासन गया एवं बिहार सरकार द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है।
इन दोनों जिला स्वीप आइकन के द्वारा अपनी सहमति पत्र उपलब्ध कराए जाने के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार से जिला स्वीप आइकॉन बनाने की अनुशंसा की गई थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार द्वारा इसकी संपुष्टि की जा चुकी है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!