गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारी
गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में 26 जनवरी 2019, गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारी को लेकर बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि इस बार के परेड में सीआरपीएफ की टीम भी भाग लेगी, उनके 34 जवान परेड में भाग लेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह इत्यादि के संबंध में संबंधित पदाधिकारी से तैयारी कर लेने को कहा गया। अनुमंडल पदाधिकारी सदर को महादलित टोलों का चयन कर लेने का निर्देश दिया गया। झांकी के लिए उप विकास आयुक्त को अतिशीघ्र एक बैठक कर संबंधित विभागों के स्क्रिप्ट को देख लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी को ट्रैक्टर ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को मैदान में योजनाओं की बैनर लगाने का निर्देश दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि की तैयारी ससमय कर लेने का निर्देश दिया गया। जिला ओलंपिक संघ के सचिव मोती करीमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री शिव बचन सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्कूलों का चयन किया जा रहा है। 22 जनवरी को पूर्ण रिहर्सल देखा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी पदाधिकारियों को उपस्थित रहना आवश्यक है। बैठक में नगर आयुक्त, उप निदेशक जन संपर्क, अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।