तपोवन मेले में रोमांचक कुश्ती दंगल

*तपोवन मेले के मौके पर रोमांचक कुश्ती प्रतियोगिता*
*देखते बना पहलवानों की पहलवानी*
Advertisement

*विजेता पहलवानों को नीमचकबथानी एसडीओ मनोज कुमार ने किये पुरस्कृत*

गया : जिले के ऐतिहासिक स्थल तपोवन में आयोजित चार दिवसीय मकर संक्रान्ति मेला के दौरान बल के प्रतीक कुश्ती का आयोजन किया गयी। ज़ाहिर हो मेले के मौके पर पहलवानी प्रतियोगिता वर्षों से होता आ रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में पहलवान जुटते और अपने- अपने बल का आजमाइश करते कुश्ती कला के दांव के सहारे दंगल में बाज़ी मारते हैं।

इस मौके पर पहलवान अपने कुश्ती कला का रोमांचक प्रदर्शन करते हैं। नवादा जिले के वारिसलीगंज स्थित मसनखामा ग्राम निवासी पहलवानी में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार पाने में अब्बाल रहा। वहीं तृतीय पुरस्कार गेहलौर पंचायत के पूरैनी ग्राम निवासी पहलवान ने हासिल करने में सफल हुआ। पहलवानी में अब्बल रहे मसलखामा के संजय यादव प्रथम पुरस्कार तथा सुबोध यादव द्वितीय पुरस्कार एवं पुरैनी निवासी नीरज कुमार तृतीय पुरस्कार हासिल किया। उक्त सफल पहलवानों को पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेता को ससम्मान नवाजा गया। तपोवन मेले के मौके पर वर्षों से कुश्ती दंगल होता आ रहा है, और होता रहेगा। कुश्ती शारीरिक बल रूपी ताक़त का द्योतक है।  इस कुश्ती दंगल में सफलता प्राप्त करने वाले पहलवानों को प्रथम पुरस्कार में 3 हजार नकद सहित शील्ड, द्वितीय पुरस्कार विजेता को एक हजार नकद समेत शील्ड प्रदान किया गया। इसी तरह तृतीय विजेता दो पहलवान को 5- 5 सौ रूपया नकद समेत शील्ड से नवाज़ा गया।
विजेता पहलवानों को नीमचकबथानी एसडीओ मनोज कुमार ने पुरस्कृत किये। इस अवसर पर मोहड़ा सीओ अनुज कुमार, आयोजक संजय यादव, मुखिया कृष्णा यादव व अन्य ग्रामीणजनों ने शिरकत कर रोमांचक कुश्ती दंगल का आनंद लिये। इस कुश्ती प्रतियोगिता का दिशा- निर्देशक रामकिशुन यादव तथा संजय यादव थे। जिन्होंने पहलवानी को बारीकी से परखते हुए शांति पूर्वक दंगल प्रतियोगिता को समापन दिया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!