*अपनी माँगों को लेकर सड़क पर उतरी आँगनबाड़ी सेविका- सहायिका*
Advertisement
*सड़क जाम से आमजन रहे परेशान*
आँगनबाड़ी का प्रदर्शन |
गया : मानपुर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के पास एनएच-82 गया- नवादा मुख्य सड़क पथ को आँगनबाड़ी सेविका- सहायिकाओं ने अपनी माँगों को लेकर जाम किया। सरकार से अपनी माँग को लेकर सड़क पर उतरी आँगनबाड़ी सेविका- सहायिका ने कहा कि जब तक हमारी माँग सरकार नहीं माँनेगी, हम शांति से नहीं बैठेंगे, अपनी माँग को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे।
आंदोलनकारी आँगनबाड़ी सेविकाओं |
आंदोलनकारी आँगनबाड़ी सेविकाओं ने कहा सरकार हमारी माँग पर अविलंब विचार कर मानदेय नहीं, वेतन की व्यवस्था सुनिश्चित करे। जाम के कारण आमजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिससे आवागमन ख़ासा प्रभावित हुआ। जाम पीड़ितों ने कहा कि अपनी माँग को लेकर सड़क जाम करना उचित नहीं। इस जाम से आमजनों- स्कूली बच्चों को काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ी। जाम पीड़ित यात्रियों ने कहा कि जाम से बहुत परेशानी हुई। जिस काम से हम जा रहे थे, वह काम नहीं हो पाया। जाम में समय बर्वाद हो गया, जिसके वजह से मेरा काम अवरूद्ध हो गया।