गया : जिले में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने नर्सरी से वर्ग आठ तक के कक्षा के पठन-पाठन को स्थगित रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी गया द्वारा सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के नर्सरी से कक्षा 8 तक के वर्ग के पठन- पाठन को 5 जनवरी 2019 तक स्थगित कर दिया गया है।