जांचोपरांत ही कुक्कुटों को मिलेगा जिले में प्रवेश

गया : पटना एवं मुंगेर जिला में वर्ल्ड फ्लू की बीमारी से आक्रांत होने के कारण कुक्कुटों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के फलस्वरूप इस बात की प्रबल संभावना है कि रोग प्रभावित जिलों से कुक्कुटो को गया जिला में बिक्री हेतु लाया जा सकता है। इस आशंका के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा आदेश जारी किया गया है कि गया जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों से कुक्कुटो के प्रवेश पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा गया जिला की सीमा के बाहर से आने वाले कुक्कुटों को जिला की सीमा में प्रवेश के पूर्व उन्हें रोककर संबंधित क्षेत्र के पशु चिकित्सक से उसकी जांच करवा कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि लाए जाने वाले कुक्कुट वर्ड फ्लू रोग से प्रभावित नहीं है। पशु चिकित्सक के द्वारा किए गए जांच के उपरांत रोगमुक्त पाए जाने के बाद ही कुक्कुटों को गया जिले में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!