अल्पसंख्यक को रोजगार ऋण देने हेतु साक्षात्कार

*अल्पसंख्यक को रोजगार ऋण देने हेतु साक्षात्कार*

गया : मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के अन्तर्गत लाभुकों के चयन हेतु गया जिला के कुल 663 रोजगार ऋण आवेदकों के चयन के लिए साक्षात्कार का आयोजन 20 दिसम्बर 2018 तक जिला परिषद् सभागार, गया में किया जा रहा है, जिनमें अब तब कुल 330 आवेदकों का साक्षात्कार किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, गया द्वारा बताया गया कि साक्षात्कार के क्रम में आवेदकों द्वारा संलग्न कागजात की जाँच उनके मूल दस्तावेजों से मिलान कर की जा रही है। समर्पित दस्तावेजों के मूल्यांकन अंकों के आधार पर वरीयता देते हुए निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, गया की अध्यक्षता में गठित जिला चयन समिति द्वारा जिले के लिए निर्धारित वित्तीय लक्ष्य के सापेक्ष आवेदकों का चयन कर उनकी वरीयता सूची तैयार की जाएगी जिसे बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम, पटना को अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा। चयन समिति में अध्यक्ष के अलावा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, गया, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र एवं अल्पसंख्यक वित्त निगम के प्रमण्डलीय प्रभारी भी सदस्य के रूप् में हैं। उन्होने यह भी बताया कि इस ऋण योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को विभिन्न व्यवसायों के लिए अधिकतम पाँच लाख रुपए तक की ऋण राशि निगम द्वारा पाँच प्रतिशत साधारण वार्षिक ब्याज दर पर मुहैया कराई जाती है तथा लाभार्थियों से बीस समान त्रैमासिक किस्तों में मूल धन एंव ब्याज निगम द्वारा वसूल किया जाता है। इस योजना का लक्ष्य अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आर्थिक रुप से आत्म निर्भर बनाना है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!