DM ने की विभागीय प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा

*DM ने की विभागीय प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा*

गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सीएम डैश बोर्ड पर लंबित मामलों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई विभागों के माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रेषित आवेदन निष्पादन हेतु लंबित है। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह का अंतिम समय देते हुए सभी संबंधित विभागों को अंतिम चेतावनी दी और कहा कि एक सप्ताह में लंबित मामलों का निष्पादन किया जाए अन्यथा कार्रवाई निश्चित है। आकांक्षी जिला गया के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान नीति आयोग के प्रतिनिधि सुश्री निधि पुनेथा एवं सुश्री मैत्री ने बताया कि कई योजनाओं में उपलब्धि 94 प्रतिशत से 98 प्रतिशत तक हो चुका है। जिनमें नवजात शिशु के हेल्थ केयर, विद्यालय में शौचालय एवं चापाकल निर्माण, बिजली इत्यादि है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को उपलब्धि 100 प्रतिशत कराने का निर्देश दिया। बताया गया कि इंटरनेट कनेक्शन की उपलब्धि ग्राम पंचायतों में 99 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने बचे हुए 2 पंचायतों को भी इंटरनेट सुविधा मुहैया कर शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया। बैठक में बताया गया कि पोषण के क्षेत्र में उपलब्धि 100 प्रतिशत के करीब पहुंच चुका है। बैठक के दौरान विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत नक्सल प्रभावित दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाने के अभियान के अंतर्गत 27 दिसंबर को एसएसबी कैंप गुरपा में 11:00 बजे पूर्वाहन से विशेष कैंप का आयोजन निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को वैसे विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जहां बड़ा खेल का मैदान हो ताकि वहां गोलपोस्ट, वॉलीबॉल का नेट पोस्ट लगवाया जा सके। उन्होंने कहा कि 2 जगहों पर सेना में भर्ती हेतु नौजवानों को प्रशिक्षण देने हेतु शिविर आयोजन के लिए वांछित कार्रवाई करने का निर्देश जिला योजना पदाधिकारी को दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन गया एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!