*हत्या के खिलाफ में सड़क जाम*
गया : वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिनगांव ग्राम के निवासी मोहित कुमार के हत्या के खिलाफ में ग्रामीणों ने मृतक मोहित के शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम किया। मृतक के परिजनों ने उसके हत्यारा की गिरफ़्तारी की माँग वरीय पुलिस पदाधिकारी से की। मामले का हल नहीं निकलने के वजह से क़रीब तीन घंटे से सड़क जाम तथा वजीरगंज बाजार बंद है। ग्रामीणों ने जाम स्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारी की आने की माँग कर रहे हैं, स्थिति तनावपूर्ण परंतु नियंत्रण में है।