Latest News | Delhi | Patna | Gaya | Banka | AnjNewsMedia

लेमनग्रास अब दवा के रुप में होगा विकसित

Contents hide

लेमनग्रास आधारित उत्पादों हेतु महिलाओं किया जाएगा प्रशिक्षित

Latest News | Delhi | Patna | Gaya | Banka | AnjNewsMedia

गया : जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के पहल पर अफीम उल्मूलन एवं बंजरभूमि के विकास हेतु कृषि विभाग के द्वारा प्रारंम्भ किये गये लेमनग्रास खेती की सफलता को देखते हुये इसकी खेती का विस्तार किया जायेगा। 

Advertisement

जहाँ बाराचट्टी प्रखंड में लेमनग्रास की खेती मूलतः अफीम उन्मूलन हेतु प्रारंभ की गयी थी। वही बाँके बाजार के कृषि योग्य बंजर भूमि से कुछ आय प्राप्त करने के उद्देष्य से इस फसल का ट्रायल किया गया। दोनों प्रखंडों में यह अपने उद्देश्य में सफल हो रही है।

बाराचट्टी प्रखंड के जयगीर पंचायत में लेमनग्रास की खेती अफीम से ज्यादा लाभप्रद साबित हुई है। जयगीर पंचायत में आज कोई भी व्यक्ति अफीम की खेती नही करते है। 

Latest News | Delhi | Patna | Gaya | Banka | AnjNewsMedia

बाँकेबाजार के बेला गाँव के बंजर भूमि में कभी कोई फसल नही हुई थी। इस बंजर भूमि में आज लेमनग्रास की खेती लहलहा रही है तथा किसान अच्छी आय प्राप्त कर रहे है। 

उदय प्रसाद एवं अन्य आठ व्यक्तियों की निजी भूमि जो बिल्कुल बंजर थी आज आय दे रही है। जिले में 3237 हे० कृषि योग्य बंजर भूमि है। इस भूमि पर लेमनग्रास की खेती कराने का लक्ष्य है। 

ऐसी ही बंजर भूमि गुरुआ प्रखंड के बलौटी में है यहाँ भी विभिन्न किसानों ने 20 एकड़ के एक कल्स्टर में लेमनग्रास लगाया है।

इस प्रकार गया जिला आने दिनों में लेमनग्रास के हब के रुप में विकसित हो जायेगा।

Latest News | Delhi | Patna | Gaya | Banka | AnjNewsMedia

जिले में ही लेमनग्रास उत्पादों के निर्माण पर होगा जोड़ लेमनग्रास तेल की घरेलु एवं अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में भारी मांग है। लेमनग्रास तेल में बहुत सारे शक्तिषाली औषधीय गुण पाये जाते है, जिसको लगाने से हमारी त्वचा को बहुत फायदा मिलता है। 

लेमनग्रास तेल देखने में चमकीला और हल्के पीले रंग का होता है। लेमनग्रास तेल में एन्टीआॅक्सीडेन्ट, एन्टीइंफ्लेमेट्री और एन्टीफंगल आदि अनेक औषधीय गुणो का भंडार होता है, जिसा उपयोग करके शरीर से तनाव, सुजन, स्ट्रेस, डिप्रेषन, दर्द आदि को कम किया जा सकता है। लेमनग्रास तेल में 70% से भी अधिक सिट्राॅल पाया जाता है। इस सिट्राॅल से विटामिन ए बनता है। 

लेमनग्रासतेल विभिन्न काॅस्मेटिक उत्पाद, सैनेटाईजर, फिनाईल, टाॅयलेट क्लीनर एवं काॅस्मेटिक साबुन, टेलकम पाउडर, फेष पाउडर, क्रीम आदि बनाये जाते है। 

आत्मा, गया के माध्यम से बाँकेबाजार महिला थ्ब्व् शीघ्र ही लेमनग्रास आधारित इन उत्पादों विषेषकर फिनाईल, सेनेटाईजर एवं काॅस्मेटिक साबुन निर्माण पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे आने वाले दिनों में लेमनग्रास आधारित कुटीर उद्योग गया जिले में इसकी काफी संभावना है।

लेमनग्रास में पाये जाने वाले पोषक तत्वों की मात्रा :-

प्रति 100 ग्राम लेमनग्रास में निम्न प्रकार से पोषक तत्व पाये जाते है:- 

  • पानी 70.58 ग्राम
  • ऊर्जा 99 कैलोरी
  • प्रोटीन 1.82 ग्राम
  • फैट 0.49 ग्राम
  • कार्बोहाइड्रेट 25.31 ग्राम
  • कैल्शियम 65 मिलीग्राम
  • आयरन 8.17 मिलीग्राम
  • मैग्नीशियम 60 मिलीग्राम
  • फास्फोरस 101 मिलीग्राम
  • पोटैशियम 723 मिलीग्राम
  • सोडियम 6 मिलीग्राम
  • जिंक 2.23 मिलीग्राम
  • कॉपर 0.266 मिलीग्राम
  • मैंगनीज 5.224 मिलीग्राम
  • सिलेनियम 0.7 माइक्रोग्राम
  • विटामिन सी 2.6 मिलीग्राम
  • थियामिन 0.065 मिलीग्राम
  • राइबोफ्लेविन 0.135 मिलीग्राम
  • नियासिन 1.101 मिलीग्राम
  • पैंटोथैनिक एसिड 0.050 मिलीग्राम
  • विटामिन बी-6 0.080 मिलीग्राम
  • फोलेट डीएफई 75 माइक्रोग्राम
  • विटामिन ए आईयू 6 आईयू
  • फैटी एसिड टोटल सैचुरेटेड 0.119 ग्राम
  • फैटी एसिड टोटल मोनोअनसैचुरेटेड 0.054 ग्राम
  • फैटी एसिड टोटल पॉलीअनसैचुरेटेड 0.170 ग्राम


जी20 स्वास्थ्य कार्य समूह की पहली बैठक 18 से 20 जनवरी तक तिरुवनंतपुरम (केरल) में होगी आयोजित

Delhi : भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत स्वास्थ्य कार्य समूह की पहली बैठक 18 से 20 जनवरी, 2023 तक तिरुवनंतपुरम (केरल) में आयोजित की जाएगी। एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में भारत ने 1 दिसंबर, 2022 को जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की। 

भारत वर्तमान में जी20 ट्रोइका का हिस्सा है, जिसमें इंडोनेशिया, भारत और ब्राजील शामिल हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि ट्रोइका में तीन विकासशील और उभरती अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं।

PM नरेन्द्र मोदी ने यह दोहराया कि भारत की जी20 अध्‍यक्षता समावेशी, कार्य उन्‍मुख और निर्णायक होगी। 

प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत थीम: ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ भारत के ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के दर्शन का प्रतिपादन करता है। 

यह दुनिया के लिए महामारी के बाद एक स्वस्थ विश्‍व के निर्माण की दिशा में मिलकर काम करने का आह्वान है।

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के स्‍वास्‍थ्‍य ट्रैक में चार हेल्‍थ वर्किंग ग्रुप (एचडब्‍ल्‍यूजी) बैठकें और एक हेल्‍थ मिनिस्ट्रियल मीटिंग (एचएमएम) शामिल होंगी। तिरुवनंतपुरम (केरल), गोवा, हैदराबाद (तेलंगाना) और गांधीनगर (गुजरात) सहित देश के विभिन्न स्थानों पर ये बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें भारत की समृद्ध और विविध संस्कृतियों का प्रदर्शन करने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान के बारे में प्रकाश डाला जाएगा।

भारत जी20 विचार-विमर्शों को समृद्ध, पूरक बनाने और समर्थन प्रदान करने के लिए एचडब्ल्यूजी की प्रत्येक बैठक के साथ एक अतिरिक्त आयोजन की मेजबानी करने की भी योजना बना रहा है। 

जिनमें चिकित्‍सा संबंधी यात्रा एवं डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य, दवाओं, निदानों और वैक्‍सीनों के बारे में एक कार्यशाला और परम्‍परागत चिकित्‍सा के लिए वैश्‍विक केन्‍द्र के बारे में सह-ब्रांडेड कार्यक्रम के बारे में अतिरिक्‍त आयोजन शामिल है। 

चिकित्‍सा संबंधी यात्रा के बारे में आयोजित अतिरिक्‍त कार्यक्रम 18 से 20 जनवरी 2023 को तिरुवनंतपुरम में एचडब्‍ल्‍यूजी की पहली बैठक से हटकर आयोजित किया जाएगा।

जी20 प्रेसीडेंसी के अध्यक्ष के रूप में भारत का उद्देश्य उन महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य प्राथमिकताओं और पिछली प्रेजिडेंसीज़ की उन प्रमुख उपलब्धियों को जारी रखना तथा समेकित करना है, जिन्हें मजबूत बनाए जाने की आवश्यकता है। 

भारत का लक्ष्य स्वास्थ्य सहयोग में लगे विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर आयोजित चर्चाओं में समावेश हासिल करना और एकीकृत कार्य दिशा में काम करना है। 

इस उद्देश्‍य के लिए भारत ने जी20 स्‍वास्‍थ्‍य ट्रैक के लिए निम्नलिखित तीन प्राथमिकताओं की पहचान की है :-

प्राथमिकता I: स्वास्थ्य आपात स्थितियों की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया (एक स्वास्थ्य और एएमआर पर ध्यान देने के साथ)

प्राथमिकता II: सुरक्षित, प्रभावी, गुणवत्तायुक्‍त और सस्ती चिकित्सा प्रतिउपायों (वैक्‍सीन, चिकित्सीय और निदान) तक पहुंच और उपलब्धता पर ध्यान देते हुए औषधि क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाना

प्राथमिकता III: वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य कवरेज मे सहायता और स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सेवा आपूर्ति में सुधार के लिए डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य नवाचार और समाधान

उपरोक्त प्राथमिकताओं से संबंधित विषयगत चर्चाओं का आयोजन एचडब्‍ल्‍यूजी बैठकों में आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों में जी20 सदस्य देशों, विशेष आमंत्रित देशों और संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। 

PM ने एग्जाम वॉरियर्स किताब से ‘योर एग्जाम, योर मेथड्स- चूज योर ओन स्टाइल’ शीर्षक अंश किया साझा 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एग्जाम वॉरियर्स किताब से ‘योर एग्जाम, योर मेथड्स- चूज योर ओन स्टाइल’ शीर्षक अंश साझा किया है और छात्रों से परीक्षा की तैयारी के अपने तरीकों को साझा करने का आग्रह किया है।


अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा

“#ExamWarriors किताब में, एक मंत्र है ‘योर एग्जाम, योर मेथड्स – चूज योर ओन स्टाइल।’

जैसे – जैसे #ParikshaPeCharcha की तिथि निकट आ रही है, मैं आप सभी से परीक्षा की तैयारी के अपने तरीकों, जिसमें इससे जुड़े दिलचस्प अनुभव भी शामिल हों, को साझा करने का आग्रह करता हूं। यह निश्चित रूप से हमारे एग्जाम वॉरियर्स को प्रेरित करेगा।”

PM ने अग्निवीरों के पहले बैच को किया संबोधित 

प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह परिवर्तनकारी नीति हमारे सशस्त्र बलों को मजबूत बनाने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने में एक ‘गेम चेंजर’ सिद्ध होगी। 

हमारे सशस्त्र बलों को आधुनिक बनाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं : प्रधानमंत्री। 

संपर्क रहित युद्ध के नए मोर्चों की चुनौतियों के बारे में चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि तकनीकी रूप से सक्षम सैनिक हमारे सशस्त्र बलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 

प्रधानमंत्री ने बताया कि अग्निपथ योजना किस प्रकार महिलाओं को भी सशक्त बनाएगी, उन्‍होंने कहा कि वह तीनों सेनाओं में महिला अग्निवीरों को देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं। 

प्रधानमंत्री ने अग्निवीरों से कहा कि वे इस अवसर का उपयोग विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों के बारे में अधिक से अधिक जानने के लिए उपयोग करें।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीनों सेवाओं के उन अग्निवीरों के पहले बैच को संबोधित किया, जिन्होंने अपना बुनियादी प्रशिक्षण शुरू कर दिया है।

दिल्ली : प्रधानमंत्री ने इस पथ-प्रदर्शक अग्निपथ योजना के अग्रणी होने पर अग्निवीरों को बधाई दी। 

उन्होंने इस बारे में प्रकाश डाला कि यह परिवर्तनकारी नीति हमारे सशस्त्र बलों को मजबूत बनाने और उन्हें भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करने में एक ‘गेम चेंजर’ साबित होगी। 

PM ने इस बात की पुष्टि की कि युवा अग्निवीर सशस्त्र बलों को और अधिक युवा और तकनीक रूप से व्‍यावहारिक बनाएंगे।

अग्निवीरों की क्षमता की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी भावना सशस्त्र बलों की वीरता को दर्शाती है, जिसने सदैव राष्ट्र के झंडे को ऊंचा रखा है। उन्होंने कहा कि इस अवसर से उन्हें जो अनुभव प्राप्त होगा, वह जीवन भर उनके लिए गौरव का स्रोत सिद्ध होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नया भारत एक नए जोश से भरा हुआ है और हमारे सशस्त्र बलों को आधुनिक बनाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में युद्ध लड़ने के तौर-तरीकों में बदलाव हो रहा है। संपर्क रहित युद्ध के नए मोर्चों और साइबर युद्ध की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि तकनीकी रूप से सक्षम सैनिक हमारे सशस्त्र बलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 

उन्होंने कहा कि विशेष रूप से युवाओं की वर्तमान पीढ़ी में यह क्षमता है, इसलिए अग्निवीर आने वाले समय में हमारे सशस्त्र बलों में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि यह योजना किस प्रकार महिलाओं को भी अधिक सशक्त बनाएगी। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि किस प्रकार महिला अग्निवीर नौसेना का गौरव बढ़ा रही हैं। 

उन्‍होंने कहा कि वह तीनों सेनाओं में महिला अग्निवीरों को देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं। 

प्रधानमंत्री ने सियाचिन में तैनात की गई महिला सैनिकों और आधुनिक लड़ाकू विमानों को चलाने वाली महिला पायलटों का उदाहरण देते हुए उल्‍लेख किया कि किस प्रकार महिलाएं विभिन्न मोर्चों पर सशस्त्र बलों का नेतृत्व कर रही हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में तैनाती से उन्हें विविध अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा और वे उन्हें विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों तथा जीवन जीने के तरीकों को भी सीखने का प्रयास करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि टीम वर्क और नेतृत्व कौशल का सम्मान उनके व्यक्तित्व में एक नये आयाम का सृजन करेगा। उन्होंने अग्निवीरों का अपनी पसंद के क्षेत्र में अपने कौशल को बेहतर बनाने के लिए काम करते हुए नई चीजों को सीखने के लिए उत्सुक बने रहने का आह्वान किया।

युवाओं और अग्निवीरों की क्षमता की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने यह कहते हुए अपना संबोधन समाप्त किया कि आप ही हैं जो 21वीं सदी में राष्ट्र को नेतृत्व प्रदान करने जा रहे हैं।


राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार मेला-तृतीय चरण का आयोजन 20 जनवरी  को पटना सहित देश भर में 

**

पटना में यह कार्यक्रम अधिवेशन भवन में होगा आयोजित 

**

रोजगार मेला कार्यक्रम में केन्द्रीय माल व सेवाकर एंव केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग और भारत सरकार के अन्य विभागों के नवनियुक्त कर्मियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र 

**

पटना : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार मेला, तृतीय चरण का आयोजन – 20 जनवरी, 2023 को पटना सहित देश भर में होने जा रहा है। राष्ट्रीय रोजगार मेला कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित युवाओं को नियुकित पत्र वितरित किया जायगा। 

पटना में यह कार्यक्रम अधिवेशन भवन, पुराना सचिवालय परिसर, हार्डिग रोड में 20 जनवरी को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर आयोजित होगा। 

केन्द्रीय माल व सेवाकर एंव केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग, पटना के अपर आयुक्त, आशीष कुमार ने बताया कि रोजगार मेला कार्यक्रम में केन्द्रीय माल व सेवाकर एंव केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग और भारत सरकार के अन्य विभागों के नवनियुक्त कर्मियों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र का वितरण एवं संबोधन होगा।

उन्होंने कहा कि पटना के रोजगार मेला कार्यक्रम में भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री मुख्य अतिथि होंगे। 


मंदार पर्वत, बौंसी (बांका)  में आयोजित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का समापन

Latest News | Delhi | Patna | Gaya | Banka | AnjNewsMedia 

पटना(बौंसी/बांका) : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, भागलपुर द्वारा मंदार पर्वत, बौंसी (बांका) में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी तथा 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम आज समापन हो गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बाराहाट प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार उपस्थित थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार द्वारा चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। 

प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने आजादी के गुमनाम शहीदों के योगदान की चर्चा की। उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन इस क्षेत्र की जनता के लिए एक उपलब्धि है, जिससे सभी लाभान्वित होंगे। उन्होंने मंच पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आज अंतिम दिन भी बांका तथा आसपास के जिलों से भारी संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने आए। इस चित्र प्रदर्शनी में विशेष रूप से 27 जनवरी 2023(शुक्रवार) को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री के साथ  ‘परीक्षा पर चर्चा’ संवाद कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए सेल्फी स्टैंड लगाया गया है जो कि छात्रों के लिए उत्साह का केंद्र बना रहा। 

साथ ही भारत को पहली बार जी 20 की अध्यक्षता मिलने के उपलक्ष्य में सेल्फी भी पीएम स्टैंड भी लगाया गया है, जहां पर दर्शकों द्वारा उत्साहपूर्वक सेल्फी खिंचवाई गई।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो के भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला  सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में 100 से अधिक पैनल लगाए गए थे,  जिसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं बिहार के नायकों को दर्शाया जा रहा है।

साथ ही इसमें केंद्र सरकार की 8 साल सेवा, सुशासन गरीब कल्याण से जुड़ी उपलब्धियों, योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई।

उन्होंने बताया कि फोटो प्रदर्शनी में विशेष रूप से बिहार के स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के दुर्लभ चित्र व गाथा को आम जनों के लिए प्रस्तुत किया गया। 

कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबद्ध लोक कला मंच, दरभंगा तथा जहांगीर कव्वाल एंड पार्टी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक नृत्य, मैथिली संगीत तथा भजन प्रस्तुत किया गया। 

विशेष रूप से मिथिला के प्रसिद्ध जाट जट्टिन लोक नृत्य का लोगों ने खूब आनंद लिया। 

इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें रिमझिम कुमारी को प्रथम, आयुषी आनंद को द्वितीय, कृष्णा मुरली को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

आज बौंसी के एल एन डी उच्च  विद्यालय की बालिकाओं के बीच कबड्डी मैत्री मैच आयोजित किया गया, जिसमें टीम ब्लू ने टीम येलो को पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। 

टीम ब्लू का नेतृत्व आर्या आनंद तथा टीम येलो का नेतृत्व भवानी द्वारा किया गया।  दोनों ही टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!