{गया में कड़ाके की ठंड…} (12 जनवरी तक स्कूल बंद : DM) [गया स्थित विश्व के सबसे बड़े डैम ‘गयाजी डैम’ में गंदगी का अंबार] (Gaya Top Updates)- AnjNewsMedia

गया में प्रचंड ठंड, ठंड से बच कर रहें 

{गया में कड़ाके की ठंड...} (12 जनवरी तक स्कूल बंद : DM) [गया स्थित विश्व के सबसे बड़े डैम 'गयाजी डैम' में गंदगी का अंबार] (Gaya Top Updates)- AnjNewsMedia
World Records Journalist
Filmi Patrakar Babu Ashok Kumar Anj
ने किया जिलेवासियों को जागरूक
जिले में पड़ रहे प्रचंड ठंड से बचें !
Advertisement

स्वस्थ रहें ! सुरक्षित रहें ! तभी जीवन रहेगा तंदरुस्त 

गया में पड़ रहा कड़ाके की ठंड…

12 जनवरी तक स्कूल बंद : जिलाधिकारी 

कड़ाके की ठंड व शीतलहरी से बचें, अपनाएँ सावधानी

विष्णुपद देवघाट में गंदगी का अम्बर

{गया में कड़ाके की ठंड...} (12 जनवरी तक स्कूल बंद : DM) [गया स्थित विश्व के सबसे बड़े डैम 'गयाजी डैम' में गंदगी का अंबार] (Gaya Top Updates)- AnjNewsMedia
ठंड से जनजीवन प्रभावित !
DM त्यागराजन ने school किया Closed

गया : गया में भीषण ठंड जारी है। जनजीवन प्रभावित है। जिले में चल रही शीतलहर एवं अधिक ठंड के कारण बच्चों के Health और Life पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए DM डॉ० त्यागराजन एसएम ने गया जिला के सभी सरकारी एवं निजी Schools में दशवीं Class तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है।

उपरोक्त आदेश दिनांक 07.01.2023 से लागू एवं दिनांक 12.01.2023 तक प्रभावी रहेगा।

{गया में कड़ाके की ठंड...} (12 जनवरी तक स्कूल बंद : DM) [गया स्थित विश्व के सबसे बड़े डैम 'गयाजी डैम' में गंदगी का अंबार] (Gaya Top Updates)- AnjNewsMedia
ठंड से बचाव के लिए
गया नगर निगम के 
आयुक्त अभिलाषा ने
कई स्थानों पर किया अलाव की व्यवस्था 

जाहिर हो श्रीमती अभिलाषा शर्मा,भा0प्र0से0 नगर आयुक्त, गया नगर निगम द्वारा रात्रि में गया नगर निगम द्वारा चौक- चौराहों पर जलाए जा रहे अलाव यथा सभी रैन बसेरा, बैरागी रैन बसेरा, स्टेशन, बाटा मोड, काशीनाथ मोड इत्यादि स्थानों पर अलाव का निरीक्षण भी किया। 

बैरागी स्थित रैन बसेरा में भोजन की अच्छी व्यवस्था करने, भोजन का रेट 35 ₹ बोर्ड पर लिखने, एवं प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया गया। 

नगर निगम द्वारा निम्न 18 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

स्टेशन, रायकाशीनाथ मोड, गांधी मैदान रैन बसेरा no.2 एवं 04 के पास, बैरागी रैन बसेरा, बाटा मोड, चौक किरण सिनेमा के पास, मालगोदम अखबार वितरण के पास,गेवलबीघा मोड के पास, विष्णुपद मंदिर के पास, किरानी घाट, पंचायती अखाड़ा रैन बसेरा, दुखहरनी जमा मस्जिद के पास, नई गोदाम मोड, चांद चौरा, कुष्ठ अस्पताल, नई गोदाम भूसुंदी मोड इत्यादि। 

{गया में कड़ाके की ठंड...} (12 जनवरी तक स्कूल बंद : DM) [गया स्थित विश्व के सबसे बड़े डैम 'गयाजी डैम' में गंदगी का अंबार] (Gaya Top Updates)- AnjNewsMedia
गया नगर निगम के आयुक्त अभिलाषा ने
किया देवघाट का निरीक्षण

ज्ञात हो श्रीमती अभिलाषा शर्मा, भा0प्र0से0 नगर आयुक्त, गया नगर निगम द्वारा मिनी पितृपक्ष को देखते हुए देवघाट एवं विष्णुपद क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय नोडल पदाधिकारी, सफाई एवं नगर प्रबंधक  भी उपस्थित थे।

{गया में कड़ाके की ठंड...} (12 जनवरी तक स्कूल बंद : DM) [गया स्थित विश्व के सबसे बड़े डैम 'गयाजी डैम' में गंदगी का अंबार] (Gaya Top Updates)- AnjNewsMedia
विष्णुपद के देवघाट स्थित
विश्व का सबसे बड़े नदी डैम में गंदगी का अम्बर
गया नगर निगम के आयुक्त अभिलाषा ने
लिया गंदगी का जायजा

फल्गुनदी के तट पर अवस्थित देवघाट पर नदी में पानी कम होने के कारण नीचे काफी गंदगी जमा हुआ है। जिसे jcb लगाकर साफ करवाने का निर्देश दिया। 

गया स्थित विश्व के सबसे बड़े डैम ‘गयाजी डैम’ में गंदगी का अंबार है। जिसे साफ करने का निर्देश दिया गया है। ‘गयाजी डैम’ पर लगा प्रश्न चिन्ह ?

 सभी स्टील बीन को प्रत्येक दो दिन पर धुलवाने का भी निर्देश दिया। 

{गया में कड़ाके की ठंड...} (12 जनवरी तक स्कूल बंद : DM) [गया स्थित विश्व के सबसे बड़े डैम 'गयाजी डैम' में गंदगी का अंबार] (Gaya Top Updates)- AnjNewsMediaदेवघाट के पास नदी के जल की नियमित सफाई कराएं, देवघाट के सीढ़ी, आने- जाने वाले मार्ग, विष्णुपद के आने- जाने वाले मार्गों की अच्छी तरह से सफाई, देवघट के पास अनाधिकृत एवं अवैध रूप से चलाए जा रहे दुकान एवं खटाल को तुरंत हटाने का निर्देश दिया।  वहीं, आवारा पशुओं को भी पकड़ने का निर्देश दिया।

पत्रकार के पिटाई का मामला बोधगया थाने में दर्ज 

{गया में कड़ाके की ठंड...} (12 जनवरी तक स्कूल बंद : DM) [गया स्थित विश्व के सबसे बड़े डैम 'गयाजी डैम' में गंदगी का अंबार] (Gaya Top Updates)- AnjNewsMedia
पत्रकारों ने घटना की निंदा की !
पुलिस से की कठोर कार्रवाई की मांग

बोधगया : न्यूज़ कवरेज के दौरान बोधगया में राइस मील माफिया ने बोधगया के एक जर्नालिस्ट को की पिटाई। उस घटना का जिले के पत्रकारों ने किया आलोचना। कहा यह दुखद घटना है। तमाम पत्रकारों ने उक्त घटित घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा अपराधी पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

बोधगया थाने में मामले को दर्ज कराया गया है। लेकिन दोषी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। परन्तु पुलिसिया कड़क कार्रवाई जारी है। जाहिर हो पत्रकारों ने गया के SSP को ज्ञापन देने की तैयारी की है।

– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!