Gaya DM | Drought | सुखाड़ की चपेट में गया जिला

गया, (अंज न्यूज़ मीडिया) Gaya DM की अध्यक्षता में कृषि विभाग सहित बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ आपातकालीन कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई।

Advertisement
Gaya DM | Drought | सुखाड़ की चपेट में गया जिला - Anj News Media
Gaya DM | Drought | सुखाड़ की चपेट में गया जिला – Anj News Media

आपातकालीन कृषि टास्क फोर्स की बैठक:

गया ज़िले को सुखाड़ की चपेट में जाने से रोकने की बैठक हुई। ताकि सुखाड़ ! अकाल का रूप ना ले सके। मालूम हो गया जिले में केवल 04 प्रतिशत ही धान की रोपनी हुई है। बारिश नहीं होने की वजह से धान रोपनी की विषम स्थिति है ही, विकट भी। बारिश के वगैर खेत सूखे पड़े हैं। जिससे खेत में वीरानगी छायी हुई है। इस विषम स्थिति से निपटने के लिए गया डीएम त्यागराजन पूरी तरह सजग और सतर्क हैं ही, सक्रीय भी। इसी कड़ी में जिलाधिकारी त्यागराजन ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि इस वर्ष वर्षा काफी कम हुई है। किसानों को धान के बिचड़ा की रोपनी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण रोपनी काफी कम हुई है। सभी पदाधिकारी पूरी तत्पर होकर अपने क्षेत्र में रोपनी पर नजर रखेंगे। उन्होंने बिजली विभाग के सभी असिस्टेंट इंजीनियर एवं जूनियर इंजीनियर को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में कृषि फीडर से सुबह प्रातः काल से 3:00 बजे तक लगातार बिजली सप्लाई दें। हर हाल में कृषि फीडर में 12 घंटे बिजली सप्लाई करना सुनिश्चित करें।

Gaya DM | Drought | सुखाड़ की चपेट में गया जिला - Anj News Media
Gaya DM | Drought | सुखाड़ की चपेट में गया जिला – Anj News Media

बिजली आपूर्ति में कोताही करने वाले पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई:

उन्होंने बिजली विभाग के सभी कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में 15 दिनों से अधिक समय तक ट्रांसफार्मर खराब रहने की सूचना यदि प्राप्त होगी तो संबंधित कनीय अभियंता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी कनीय अभियंता की जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति से संबंधित सभी व्यवस्थाओं पर पूरी निगरानी रखेंगे। यदि कहीं भी ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिलती है तो उसे 24 घंटे के अंदर बदलवाना सुनिश्चित करें। साथ ही किसानों तथा आम जनता द्वारा किए गए टेलीफोन का उत्तर हर हाल में दें।

बेवजह बिजली कनेक्शन ना काटें:

उन्होंने पुनः कहा कि वर्तमान समय में किसानों का धान का रोपनी पंप सेट एवं बिजली पर ही निर्भर है। इसे हर हाल में ध्यान दें। उन्होंने कहा कि रोपनी के समय किसानों के हित में कार्य करें। गांव-गांव जाकर बिना विशेष कारण के बिजली काटी जा रही है तो इसे तुरंत रोकें। अभी रोपनी का सीजन है। बिजली कनेक्शन बेवजह ना काटें।

Gaya DM | Drought | सुखाड़ की चपेट में गया जिला - Anj News Media

किसानों से Online आवेदन करें जनरेट ! कार्य में लाएं तेजी:

जिला पदाधिकारी ने कृषि विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, आत्मा के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा काफी अहम कदम डीजल अनुदान का उठाया गया है। अपने क्षेत्र में किसानों से Online (ऑनलाइन) आवेदन जनरेट कराने में तेजी लाएं। सभी ब्लॉक आत्मा पदाधिकारी, अनुमंडल आत्मा के पदाधिकारी की पूरी जिम्मेदारी होगी कि अपने क्षेत्र में आवेदन जनरेट कराएं तथा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी की जिम्मेवारी होगी कि अपने क्षेत्र में कृषि विभाग के तमाम कार्यों पर पूरी निगरानी रखेंगे।

जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले 2 दिनों के अंदर प्रत्येक पंचायत वार किसानों से 5-5 आवेदन जनरेट करवाना सुनिश्चित करें। आवेदन जनरेट होते ही अगले 15 दिनों के अंदर संबंधित किसानों को पूरी मदद करना सुनिश्चित करें।

जिले में यूरिया- डीएपी कालाबाजारी की आशंका:

डीएम त्यागराजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अगस्त माह से यूरिया एवं डीएपी की कालाबाजारी होने की पूरी संभावना है। इसके लिए अभी से ही धावा दल तथा स्टॉक जांच आवश्यक है। अभी से ही दुकानों की आवश्यक जांच एवं छापेमारी करवाना सुनिश्चित करें।

डीएम त्याग ने दिया गाइडलाइन: 

डीएम डॉ त्यागराजन ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विभिन्न कैनाल सिस्टम के नजदीक थाना की जिम्मेदारी होगी कि लगातार पेट्रोलिंग रखे। हर हाल में अंतिम छोर तक पानी पहुचे। इसके लिये निगरानी आवश्यक है। बेवजह कैनाल में कही भी पानी ना रोका जाए। इस पर लगातार नजर रखें अधिकारी। अनुमंडल स्तर पर हर 2 दिन में कृषि टास्क फोर्स की बैठक करें सभी एसडीएम। बैठक में अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग, ज़िला कृषि पदाधिकारी, कृषि विभाग के तमाम पदाधिकारी, बिजली के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!