{Bihar Staff Selection Commission Exam}[गया में भी होगी परीक्षा] (बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा) {कड़ी सुरक्षा के बीच होगी परीक्षा : DM and SSP} (LATEST)- AnjNewsMedia

DM और SSP ने की परीक्षा की तैयारी की समीक्षा

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी 
Advertisement
प्रतियोगिता परीक्षा

गया में आगामी 23 दिसंबर को होगा बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा

बिहार कर्मचारी चयन आयोग बिहार पटना द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी पूरी

{Bihar Staff Selection Commission Exam}[गया में भी होगी परीक्षा] (बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा) {कड़ी सुरक्षा के बीच होगी परीक्षा}- AnjNewsMedia
DM Thiyagarajan
and SSP Heerprit Joint Meeting
 

गया : बिहार कर्मचारी चयन आयोग बिहार पटना द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के स्वच्छ, कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से DM डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं SSP हरप्रीत कौर की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में उक्त परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ ब्रीफिंग की गई।

यह परीक्षा कुल 3 चरण में लिए जाएंगे। 23 दिसंबर  को प्रथम पाली कुर्बान 10:00 से अपराहन 12:15 तक तथा अपराहन 2:00 बजे से अपराहन 4:15 बजे तक एवं 24 दिसंबर को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 12:15 तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा को संचालन के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें कुल 11192 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

कुल 13 परीक्षा केंद्र यथा हरिदास सेमिनरी स्कूल, गया कॉलेज, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामरूची बालिका विद्यालय, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, प्लस टू हाई स्कूल चंदौती, प्लस टू जिला स्कूल, प्लस टू काशमी स्कूल, महावीर इंटर कॉलेज, टी मॉडल इंटर स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स प्लस टू स्कूल शामिल है।

ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र के आसपास जितने भी साइबरकैफे, कोचिंग सेंटर, फोटो कॉपी की दुकानें इत्यादि परीक्षा अवधि में पूरी तरह बंद रहे या सुनिश्चित करावे। जिला पदाधिकारी ने विशेष जोर देते हुए कहा कि और हर हाल में परीक्षा अवधि के दौरान उस क्षेत्र के कोचिंग सेंटर बंद रखें इसके लिए सभी कोचिंग संचालकों के साथ बैठक करते हुए उन्हें निर्देशित करें।

{Bihar Staff Selection Commission Exam}[गया में भी होगी परीक्षा] (बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा) {कड़ी सुरक्षा के बीच होगी परीक्षा}- AnjNewsMedia
DM ने दिया गया दिशा- निर्देश

उन्होंने सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केंद्र अधीक्षक, वीक्षक, केंद्र प्रेक्षक तथा महिला पदाधिकारी को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर सजग रहकर परीक्षा केंद्र में मोबाइल / ब्लूटूथ/ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट इत्यादि ले जाने पर रोक लगाएं। 

आयोग स्तर से सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल सिगनल जैमर लगाने की व्यवस्था की गई है साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सभी अभ्यर्थियों का आई आर एस कैपचरिंग एवं फोटो लेने की व्यवस्था की गई है।

सभी परीक्षा केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था, महिला एवं पुरुष शौचालय, बिजली आपूर्ति, जनरेटर, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, सभी परीक्षा कमरों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षक अधीक्षक को सख्त निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों में प्रत्येक अभ्यार्थियों को फ्रिस्किंग गुणवत्तापूर्ण हो।

आयोग द्वारा निर्देश के आलोक में उक्त परीक्षा में परीक्षार्थी केवल अपने साथ सिर्फ प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र एवं निर्धारित 3 पुस्तकें यथा सामान्य अध्ययन खंड, गणित खंड तथा सामान्य विज्ञान खंड के किताब परीक्षा केंद्र में ले जा सकेंगे। 

इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट बताया कि एन०सी०आर०टी०/ बी०एस०ई०बी०/ आई०सी०एस०ई० एवं अन्य बोर्ड के टेक्स्ट बुक ही मान्य होंगे। इसके अलावा कोई अन्य पुस्तक की फोटो कॉपी, गाइड या अन्य किताब परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है।

उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी के पास पेन पेंसिल व्हाइटनर कैलकुलेटर चार्ट पेपर क्राफ्ट पेपर या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या था मोबाइल फोन ब्लूटूथ भेजें घड़ी एयरफोन कॉर्डलेस डिवाइस इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं है यदि किसी परीक्षार्थी के पास सूक्त समान पाए जाते हैं तो उनकी परीक्षा रद्द कर दिया जाएगा। तथा भविष्य में किसी भी परीक्षा के लिए उन्हें वंचित कर दिया जाएगा।

{Bihar Staff Selection Commission Exam}[गया में भी होगी परीक्षा] (बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा) {कड़ी सुरक्षा के बीच होगी परीक्षा}- AnjNewsMedia
कड़ी सुरक्षा के बीच होगी EXAM : DM and SSP 

प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाहन 9:50 एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 1:50 के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी उन्होंने सभी पदाधिकारियों को इसे गंभीरता पूर्वक अनुपालन कराने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा शुरू होने के बाद किसी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं किया जाएगा, इसे सुनिश्चित करावे।

परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन एवं समुचित विधि व्यवस्था को बनाए रखने हेतु कुल 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट का जिम्मेदारी दिया गया है कि सभी अभ्यर्थियों का गेट पर गुणवत्तापूर्ण फ्रिस्किंग हो, इसे सुनिश्चित करावे।

{Bihar Staff Selection Commission Exam}[गया में भी होगी परीक्षा] (बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा) {कड़ी सुरक्षा के बीच होगी परीक्षा}- AnjNewsMedia

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया के परीक्षा केंद्र में किसी भी पदाधिकारी अथवा पुलिस पदाधिकारी को अपने पास मोबाइल रखने की अनुमति नहीं दी गई है।

उक्त परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त व संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 59 केंद्र प्रेक्षक प्रतिनियुक्त किया गया है।

परीक्षा केंद्रों पर महिला परीक्षार्थियों को फ्रिस्किंग के लिए कुल 31 महिला पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके साथ 7 गस्ती दल /पेट्रोलिंग दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

मुक्त परीक्षा को चार जोन में बांटकर चार उड़नदस्ता दल प्रतिनियुक्त किया गया है जो उक्त परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन तथा विधि व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे।

जिला पदाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी तथा पुलिस उप अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया है कि उक्त परीक्षा अवधि में यातायात व्यवस्था सुचारू रखें तथा वाहनों का आवागमन सही ढंग से हो इसे सुनिश्चित करें।

{Bihar Staff Selection Commission Exam}[गया में भी होगी परीक्षा] (बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा) {कड़ी सुरक्षा के बीच होगी परीक्षा}- AnjNewsMedia

उक्त परीक्षा के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसका दूरभाष संख्या 0631 2222253 है। नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में जिला शिक्षा पदाधिकारी रहेंगे।

ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 निषेधाज्ञा लागू रखें। परीक्षा केंद्र के आसपास किसी भी स्थिति में भेदभाव जमावड़ा ना रहे इसे सुनिश्चित करावे।

उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी हर हाल में सुबह 7:30 बजे उपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर डीएफएमडी मशीन लगाए गए हैं तथा पुलिस पदाधिकारी को एचएचएमडी भी दिए गए हैं ताकि सभी अभ्यर्थियों का फ्रिस्किंग अच्छे से हो सके।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!