DM- SSP | Election Latest | {Wazirganj Nagar Panchayat’s voting preparations completed} (वजीरगंज नगर पंचायत का वोटिंग कल तैयारी पूरी- वोटरों में उत्साह) [Voting will be held amid tight security] (कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान)- AnjNewsMedia

नगर पंचायत का वोटिंग कल, तैयारी पूरी : DM

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान : SSP

Voting will be held amid tight security : SSP

DM- SSP | Election Latest | {Wazirganj Nagar Panchayat's voting preparations completed} (वजीरगंज नगर पंचायत का वोटिंग कल तैयारी पूरी- वोटरों में उत्साह) [Voting will be held amid tight security] (कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान)- AnjNewsMedia
Election Special :
DM Tyag and SSP Kaur Joint Meeting
Advertisement

गया : ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कल प्रथम चरण अर्थात 18 दिसंबर को होने वाले नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के मतदान के सफल आयोजन हेतु सभी आर०ओ० सभी ए०आर०ओ०, स्टैटिक, सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल, सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई।

ज़िला पदाधिकारी ने पारदर्शी, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया है।

Pls Watch The Election Special Report ! Link Here :- 


बॉर्डर क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने / अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विधि व्यवस्था दुरुस्त करने/ अवैध शराब /आर्म्स /वाहन चेकिंग/ चेकपोस्ट/ पेट्रोलिंग/ आदर्श आचार संहिता को कड़ाई से पालन करने/ मतदाता पर्ची का मतदाता तक वितरण करने /आदर्श मतदान केंद्र/ पीसीसीपी/ सेक्टर /ईवीएम /मतदान केंद्र / मॉक पोल/ फोर्स की प्रतिनियुक्ति) मोटरसाइकिल क्यूआरटी फ्लैग मार्च /महिला पुलिस की व्यवस्था आदि विषय को लेकर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

DM- SSP | Election Latest | {Wazirganj Nagar Panchayat's voting preparations completed} (वजीरगंज नगर पंचायत का वोटिंग कल तैयारी पूरी- वोटरों में उत्साह) [Voting will be held amid tight security] (कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान)- AnjNewsMedia
पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश : DM
DM द्वारा कंट्रोल रूम का किया गया निरीक्षण 

DM ने कहा कि डोभी, फतेहपुर एवं इमामगंज के नगर निकाय में मतदान संध्या 03 बजे तक ही किया जाएगा। शेष नगर निकायों में संध्या 05 बजे तक मतदान कार्य चलेगा।   

उन्होंने कहा कि ज़िले में हर हाल में शांति पूर्ण महौल में मतदान कार्य सम्पन्न हो, यह सुनिश्चित करे। अपने बूथ के आस पास ठीक तरीके से नजर रखते हुए असामाजिक तत्वों को चिन्हित करे एवं निरोधात्मक कार्रवाई करें। जितने भी संवेदनशील बूथ हैं, इसे चिन्हित कर अमस पास के टोले/ कस्बे/ गांव में फ्लैग मार्च करावे। 

हर मतदान केंद्र के 200 मीटर के परिधि में धारा 144 लगाते हुए उस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का जमावड़ा ना लगे यह सुनिश्चित करावे। उन्होंने सभी आरो को निर्देश दिया कि निर्धारित समय पर मखोल तथा मतदान प्रारंभ हो जाए यह सुनिश्चित करें संवेदनशील मतदान केंद्र पर अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लगातार भ्रमणसील रहेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने सभी पुलिस पदाधिकारी को चुनाव को देखते हुए प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिए। 

उन्होंने सभी पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि अपने एरिया में वाहन चेकिंग एवं पेट्रोलिंग लगातार करवाये। बोर्डेर सीलिंग हेतु चिन्हित पॉइंट्स पर लगातार चेकिंग करवाते रहें। 

संवेदनशील रुट एवं संवेदनशील बूथ को चिन्हित कर, लगतार गस्ती करवाये। सभी चौकीदारों को पूरी तरह एक्टिव मोड में रखें। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में पुलिस का रिस्पांस टाइम, मिनिमम रहे, यह सुनिश्चित करे। जिन पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी को जिस स्थान पर ड्यूटी दिया गया है उसी स्थान पर अच्छे तरीके से अपनी ड्यूटी करें। 

सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग एजेंट की तलाशी गुणवत्तापूर्ण ले। सभी पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में यह लगातार सघन जांच करें कि किसी भी मतदाता को कोई प्रलोभन यथा पैसा बांटना, कपड़ा बांटना, खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ बाटने का कार्य किया जाता है, तो वैसे लोगो के विरुद्ध कार्रवाई करे।

मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें। मतदाता को प्रलोभन देने के लिए आज की रात्रि काफी महत्वपूर्ण है सभी पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में अलर्ट मोड में रहेंगे यदि कहीं से कुछ मतदाता को प्रलोभन की सूचना मिलती है तो तुरंत रेस्पॉन्ड करते हुए कार्यवाही करेंगे।

इसके पश्चात DM द्वारा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। कंट्रोल रूम के वरीय पदाधिकारी सह डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी आर० ओ० से प्रत्येक 2 घंटे पर कितना प्रतिशत पोलिंग हुआ है, इसकी सूचना लेते रहेंगे। इसके साथ ही कल सुबह अर्ली मॉर्निंग ही सभी मतदान केंद्रों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को फोन करके यह सुनिश्चित कर लेंगे कि मॉक पोल निर्धारित समय में कर लें तथा मॉक पोल के पश्चात सीआरसी बटन दबाना अनिवार्य है।

अनपोल ईवीएम को जिला स्कूल में जमा करवाये। इसके पश्चात जिला पदाधिकारी ने कंट्रोल रूम में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतदान से संबंधित कई अन्य जानकारियां भी दिया।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!