गया, (अंज न्यूज़ मीडिया) गया जिले के DM और Gaya SSP की प्रशासनिक कार्रवाई सराहनीय रही। उनकी पहल सकारात्मक भूमिका अदा की।
जिले के परैया अंचल क्षेत्र में अवैध खनन के कारण मंझियावा पंचायत के उपरौली गांव में मोरहर नदी में डूबने के कारण बच्चे की मृत्यु होने की सूचना पर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने जिला खनन पदाधिकारी को पूरे विस्तार से घटना की जांच करने का आदेश दिया है। साथ ही अंचल अधिकारी परैया द्वारा मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का बैंक चेक सौंपा गया।
वहीं, ग्राम मंझौली, थाना डुमरिया, जिला गया के एक व्यक्ति का मोटरसाईकिल ग्राम सलैया, थाना डुमरिया, जिला गया के एक व्यक्ति के पैर पर डुमरिया थाना अन्तर्गत पावर हाउस के पास चढ़ जाने को लेकर दोनों के बीच में आपस में तू-तू, मैं-मै/ विवाद हुआ परंतु इस संबंध में किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी।
दिनांक 30.07.2023 को जब सलैया गांव का उक्त व्यक्ति, मंझौली बाजार गया तो उसके साथ मंझौली गांव के उक्त व्यक्ति द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर धक्का- मुक्का एवं मारपीट किया गया। सलैया गांव के व्यक्ति के द्वारा इस संबंध में अपने परिवार के सदस्यों को घर जाकर बताया।
परिवार के सदस्यों द्वारा गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर 31.07.2023 को मंझौली बाजार में आकर मंझौली के उक्त व्यक्ति के साथ धक्का- मुक्की करते हुए मारपीट किया गया। इस बात को लेकर मंझौली बाजार के अन्य लोग वहां पर इक्कठ्ठा हो गए तथा सलैया गांव के आये लोगों के साथ विवाद हुआ।
इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल पर तुरंत पहुचने हेतु गया वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, गया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज, अंचल पुलिस निरीक्षक, इमामगंज, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, डुमरिया थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/बलों को निर्देशित किया। पुलिस पदाधिकारी/ बलों के द्वारा घटना स्थल पर पहुॅचकर दोनों पक्षों के लोगों को समझा- बुझाकर मामला को शांत कराया। उस मीटिंग के मौके पर डीडीसी भी मौजूद थे।
साथ ही दोनों पक्षों के लोगों के साथ बैठक करते हुए दोनों पक्षों के दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने हेतु आवेदन थाना में देने हेतु आदेशित किया गया। दोनों पक्षों द्वारा आवेदन थाना में समर्पित किया गया।
उक्त आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों के दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई। फिलवक्त, स्थिति सामान्य है। फिर भी निगरानी रखी जा रही है। ऐतिहातन पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति अगले आदेश तक की गई।
असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए निरोधात्मक कार्यवाही किया जा रहा है। घटना से संबंधित वीडियो भी प्राप्त हुआ है। जिसके आधार पर घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।