इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह में भाग लेंगे पूर्व राष्ट्रपति
अपरिहार्य कारणों से राज्यपाल फागू चौहान का बोधगया आगमन हुआ स्थगित
गया की ताजा खबरों के साथ |
गया : ज्ञात हो कल यानि 02 दिसंबर से बोधगया में इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह शुरू होने जा रहा है।
इस समारोह का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया जाएगा। कल पूर्वाहन लगभग 12:00 बजे गया हवाई अड्डा पर आगमन होगा। वे लगभग 1:30 बजे 17वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग सेरिमनी में शामिल होंगे।
बोधगया में आयोजित 17वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह में 10 देशों के 4000 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल होंगे। चैटिंग समारोह में अलग- अलग देशों के भिक्षु व श्रद्धालु सूत्तपिटक का जाप करेंगे।
जिला प्रशासन द्वारा उक्त कार्यक्रम के अवसर पर संबंधित सभी क्षेत्रों में पर्याप्त सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, एरिया डोमिनेशन, सभी पॉइंट्स पर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है।
जाहिर हो उक्त कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान की भी आने की सूचना थी परंतु अपरिहार्य कारणों से राज्यपाल का आगमन स्थगित हो गया।
पशुपालन, मत्स्य संसाधन एवं डेयरी विकास की समीक्षा
सचिव और डीएम ने किया फसल की निरीक्षण |
गया : जाहिर हो डा॰ एन॰ सरवन कुमार, सचिव, कृषि -सह- पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार की अध्यक्षता में गया संग्रहालय के सभाकक्ष में कृषि, पशुपालन, मत्स्य संसाधन एवं डेयरी विकास की समीक्षा किया गया।
पशुपालन विभाग की समाीक्षा कर उन्होने गया जिला के सभी 56 पशु चिकित्सायलयों में दवाईयों की आपूर्ती ससमय करने का निर्देश दिया एवं साथ ही पशु टिकाकरण, कृत्रिम गर्भादान के लक्ष्य की पूर्ती करने के लिए कहा।
उन्होने टीकाकरण एवं ईअर टैगिंग के कार्य में लगे व्यक्तियों को ससमय भुगतान करने का निदेश दिया। मत्स्य विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने दवाईयों के लिये भण्डारण की व्यवस्था करने हेतु अनुरोध किया।
कृषि विभाग की समीक्षा करते हुये उन्होने कहा कि बिहान ऐप में डाटा सही से अपलोड करने के कारण फसल क्षति की भी सही जानकारी मिल रही है एवं सुखाड़ आदि की राहत के लिये किसानों को उचित तरीके से सहायता किया जा रहा है।
गया जिले में सचिव और डीएम ने किया उत्पाद का निरीक्षण |
उन्होने चौथे कृषि रोड मैप के लिये सलाह एवं सुझाव की मांग की जिससे क्षेत्र विशेष के अनुसार योजनाएं बनाकर उनका क्रियान्वयन किया जा सके।
- ■ गया जिला के किसानों को फसल विविधिकरण के लिये प्रोत्साहित करने का सचिव, कृषि, विभाग द्वारा दिया गया निदेश
- ■ जिले में किए जा रहे लेमन ग्रास की खेती तथा मशरूम क्लस्टर का निरीक्षण सचिव कृषि विभाग द्वारा किया गया
- ■गया जिला में क्रियान्वित हो रही कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग की योजनाओ की सचिव कृषि-सह-पशुपालन एवं मत्स्य संधाधन विभाग के द्वारा किया गया
- ■बाराचट्टी के अंजनियाटॉड में लेमन ग्रास की खेती एवं सोभ में मशरूम गॉव का किया निरीक्षण
Pls Watch Related Byte ::- Secretary
सचिव ने गया जिला के बाराचट्टी प्रखण्ड के जयगीर पंचायत के अंजनिया टांड में मंजू देवी के द्वारा 15 एकड़ से अधिक क्षेत्र में की जा रही लेमनग्रास की खेती का निरीक्षण किया, साथ ही बाराचट्टी के ही रोही पंचायत के शोभ ग्राम में मशरूम ग्राम में रिंकू देवी एवं ममता देवी आदि के द्वारा किये जा रहे मशरूम उत्पादन को देखा एवं जानकारी लिया।
Pls Watch Related Byte::- Secretary
उन्होने कहा कि गया की जलवायु में फसल विविधिकरण अपनाकर किसान अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने लेमन ग्रास के साथ ही पौष्टिक अनाज जैसे मड़ुआ, रागी आदि की खेती करने के लिये किसानों को प्रोत्साहित करने को कहा।
साथ ही गया के तिलकुट के लिये तिल की खेती को बढ़ावा देने के लिये योजना बनाने का निर्देश दिया। उन्होने गया जिले में फसल विविधिकरण के साथ ही सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली टपक सिचांई और स्प्रीकंलर सिंचाई लगाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने को कहा।
भूमि संरक्षण विभाग के कार्यक्रमों को स्थानीय जलछाजन समिति के माध्यम से ही पूरा कराने को कहा बाहर की एजेन्सियों एवं व्यक्तियों को इससे दूर रखने का निदेश दिया।
उन्होने कहा कि सरकार लगातार पराली जलाने वाले किसानों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई कर रही है। किसानों को यह समझाना होगा की पराली को जलाने से ना सिर्फ पर्यावरण और उनके स्वास्थ्य को नुकसान हो रहा है अपितु उनकी मिट्टी का ऊपजाउपन भी नष्ट होता है।
उन्होने गया जिला के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को 30000 से अधिक किसानों के घरों तक होम डिलीवरी के माध्यम से बीज वितरित करने के लिए बधाई दिया।
सचिव के साथ गया जिलाधिकारी डा॰ त्यागराजन एस॰ एम॰ भी बाराचट्टी प्रखण्ड में लेमनग्रास की खेती एवं मशरूम गॉव में हो रहे मशरूम उत्पादन को देखने के लिए उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने लेमनग्रास की खेती के लिए नये क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव देने का निदेश दिया एवं मशरूम के विपणन को उचित दर पर सुनिश्चित कराने को कहा।
गया संग्रहालय की बैठक में रतन कुमार भगत, संयुक्त निदेशक, शष्य, मगध प्रमण्डल, गया, सुदामा महतो, जिला कृषि पदाधिकारी, गया, महेन्द्र प्रताप सिंह, उप निदेशक, शष्य, सामान्य, रवीन्द्र कुमार, उप निदेशक, पौघा संरक्षण, पवन कुमार, उप निदेशक, उद्यान, सतीश कुमार, उप निदेशक, रसायन, मिट्टी जॉच, मगध प्रमण्डल, नीरज कुमार वर्मा, उप परियोजना निदेशक, अजय कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक, शशांक कुमार, सहायक निदेशक, उद्यान, अविनाश कुमार, सहायक निदेशक, शष्य, भूमि संरक्षण, गया, गुड्डू कुमार, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, मगध प्रमण्डल, ई॰ न्यूटन कुमार, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, सभी अनुमण्डल, कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एवं पशुपालन तथा मत्स्य विभाग के प्रमण्डल, जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
कुज़ापी पंचायत में BDO ने किया योजनाओं का निरीक्षण
गया : आज ग्राम पंचायत कुजापी के वार्ड छः एवं दस में नल जल योजना ,वार्ड एक में नाली एवं गली पक्कीकरण योजना,आंगनवाड़ी कोड संख्या-१२९ एवं २८, सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र,कुजापी, कन्या प्राथमिक विद्यालय कुजापी, मध्य विद्यालय कुजापी, कृष्णा प्रसाद की बतसपुर स्थित पीडीएस दुकान, पैक्स कुजापी द्वारा संचालित पीडीएस दुकान एवं पैक्स गोदाम कुजापी के साथ-साथ पंचायत भवन कुजापी का निरीक्षण ज़िलाधिकारी के आदेशानुसार किया गया।
कृष्णा प्रसाद द्वारा बतसपुर में संचालित पीडीएस बंद पाया गया। यह कल भी जाँच में बंद पाया गया था। स्थानीय लोगों द्वारा अनियमितता की शिकायत की गयी।
आंगनवाड़ी केंद्रो में बच्चों की उपस्थिति एवं संचालन की स्थिति संतोषप्रद पाया गया। एच॰एस॰सी॰ कुजापी जाँच के समय यद्यपि बंद पाया गया परंतु बताया गया कि इसका नियमित संचालन होता है व दवाओं आदि का वितरण, आर॰आई॰ भी समय- समय पर होता है।
वार्ड छः में नल जल गुणवत्तापूर्ण संचालित है साथ ही वार्ड दस में भी यद्यपि नल जल योजना नियमित रूप से संचालित है परंतु इसमें मरम्मती की आवश्यकता है।
पैक्स द्वारा पीडीएस दुकान का सही से संचालन किया जा रहा था वही यहाँ के उपभोक्ताओं द्वारा मुझसे पैक्स से अरवा के स्थान पर उसना चावल दिलाने की माँग किया गया।
पैक्स द्वारा सी॰सी॰ हेतु बैंक से एग्रीमेंट में विलम्ब होने की वजह से धान ख़रीद आरम्भ न हो पाने की बात बताई गयी। कन्या प्राथमिक विद्यालय भवनहीन है बताया गया कि ज़मीन उपलब्ध है।
भवन हेतु राशि भी उपलब्ध कराई गयी थी परंतु किसी कारण से लौट गयी। वर्तमान में यह मध्य विद्यालय कुजापी में संचालित है।
कक्षा तीन से पाँच के छात्रों की पढ़ाई में अभिरुचि व बौद्धिक स्तर जानने का प्रयास किया गया व इसे संतोषप्रद पाया गया। छात्रों में साफ़- सफ़ाई, सड़क पार करते समय सावधानी, पेयजल- स्वच्छता आदि अनेक बिंदुओं पर बात की गयी तथा उन्हें जागरुक किया गया।
मध्य विद्यालय परिसर में मात्र दो शौचालय ही हैं जबकि यहाँ दो विद्यालय संचालित हैं। दोनो ही विद्यालयों में बच्चे फ़र्श पर बैठकर पढ़ाई करते हैं किसी में भी बेंच उपलब्ध नही है।
यह अत्यंत दुःखद बात है कि आज़ादी के इतने वर्ष बाद भी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। सांसद फ़ंड से वाटर पयूरिफ़ायर लगा है परंतु उपयोग में नही है।
बताया गया कि उचित क्षमता का स्टेबिलाइज़र नही होने से यह समस्या है। एम॰डी॰एम॰ किसी निजी संस्था द्वारा बना हुआ पहुँचाया जाता है। जो गुणवत्ताहीन होने के साथ- साथ अधिकतर बच्चों को पसंद नही आता है।
कारण पूछने पर कन्या प्राथमिक विद्यालय कुजापी के वर्ग तीन से पाँच के बच्चों ने बताया कि सब्ज़ी में आलू बिना छिले डाला जाता है। साथ ही साथ सब्ज़ी में सोयाबीन बहुत ही घटिया क़िस्म का उपयोग किया जाता है ।
कल का जनता दरबार रहेगा स्थगित
गया : प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार, विशिष्ट व्यक्तियों के गया एवं बोधगया परिभ्रमण के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारित करने को लेकर कल दिनांक 02 दिसंबर 2022 (शुक्रवार) को जिला पदाधिकारी का जनता दरबार को स्थगित रखा गया है।
अतः आप सभी को सूचित किया जाता है कि आगामी शुक्रवार अर्थात 02 दिसंबर को जनता दरबार में न आवें।
– AnjNewsMedaia Presentation