Gaya | {बच्चों के लिए वरदान बनी DM की अनूठी पहल} [गरीब बच्चों की संवर रही जिंदगानी]- (DM’s unique initiative became a boon for children)- AnjNewsMedia

कॉकलियर इंप्लांट के उपरांत बच्चों में बढ़ी सुनने की क्षमता

कल 02 बच्चों को कॉकलियर इंप्लांट लगाने हेतु भेजा जाएगा कानपुर

Gaya | {बच्चों के लिए वरदान बनी DM की अनूठी पहल} [गरीब बच्चों की संवर रही जिंदगानी]- (DM's unique initiative became a boon for children)- AnjNewsMedia
DM त्यागराजन की अनूठी पहल ! सराहनीय
पीड़ित परिवार को इलाज के लिए चेक प्रदान करते DM  

गया : DM डॉ० त्यागराजन एस०एम० की विशेष पहल से ज़िले में श्रवण श्रुति कार्यकम प्रारंभ हुआ। वैसे दर्जनों बच्चे, जो 5 वर्ष से कम उम्र के हैं, उन्हें इयररिंग लॉक की समस्या है। उनकी जांच करते हुए उन्हें निःशुल्क समुचित इलाज करवाया जा रहा है। 

श्रवण श्रुति के दौरान 02 बच्चों में हियरिंग लॉस की समस्या पाई गई। श्रवण श्रुति के तहत पुनः उन 02 बच्चों को कानपुर भेजा जाएगा : DM

बेला प्रखंड के पंचमहला गांव के मोहम्मद आसिफ नदीम के 2 वर्षीय पुत्र सैयद रहमान तथा बोधगया प्रखंड के अग्नि गांव के अजय कुमार के 3 वर्षीय पुत्री अनुराधा कुमारी जिन्हें 17 अगस्त 2022 को स्क्रीनिंग किया गया था, स्क्रीनिंग के दौरान यह दोनों बच्चे बेरा पॉजिटिव पाए गए, जिसके पश्चात इन्हें प्राथमिक जांच के लिए कानपुर भेजा गया था। 

Gaya | {बच्चों के लिए वरदान बनी DM की अनूठी पहल} [गरीब बच्चों की संवर रही जिंदगानी]- (DM's unique initiative became a boon for children)- AnjNewsMedia
DM त्याग ने गरीब पीड़ित परिवार के बच्चे को
इलाज के लिए भेज रहे कानपुर
DM ने उन्हें दी शुभकामनाएं

अब इन दोनों बच्चे को कल सुबह जिला प्रशासन के सहयोग एवं देख- रेख के साथ उन्हें कॉकलियर इंप्लांट लगाने हेतु कानपुर भेजा जाएगा। उन बच्चों के साथ उनके माता- पिता सहित एस० एन० मल्होत्रा e.n.t. फाउंडेशन कानपुर के असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष सरकार साथ जाएंगें।

जिला पदाधिकारी त्यागराजन ने असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष सरकार को निर्देश दिया कि संबंधित दोनों बच्चे को अच्छी तरह से देखभाल करते हुए ऑपरेशन का कार्य करावें। सभी बच्चों को रहने एवं खाने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा करवा दी गई है।

Gaya | {बच्चों के लिए वरदान बनी DM की अनूठी पहल} [गरीब बच्चों की संवर रही जिंदगानी]- (DM's unique initiative became a boon for children)- AnjNewsMedia
anjnewsmedia 

डीपीएम स्वास्थ्य ने बताया कि जिला में ऐसे कई बच्चे हैं। जिन्हें श्रवणश्रुति कार्यक्रम की मदद मिल रही है। श्रवणश्रुति कार्यक्रम के तहत गांव- गांव में कैंप लगाकर बच्चों के सुनने की क्षमता की जांच होती है।

बधिर बच्चों को इलाज के लिए पटना और कानपुर भेजा जाता है। सभी प्रकार के जांच व इलाज के होने वाला खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है। कल फिर 02 बच्चे को कॉकलियर इंप्लांट लगाने हेतु भेजा जाएगा।

Pls Watch The Related Video {DM Thiyagarajan SM- Byte} :-

जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कहा कि श्रवण श्रुति कार्यक्रम के तहत जिन बच्चों को सुनने की क्षमता कम है, वैसे बच्चों को जांच करा कर के इलाज हेतु भेजा जा रहा है।

Pls Watch The Related Video {DM Thiyagarajan SM- Meeting} :-

 

वैसे बच्चे जो बचपन से ही कम सुनते हैं या 5 साल से कम उम्र वाले बच्चे को पहले चिन्हित कर के उन्हें समुचित इलाज करवाया जा रहा है। कानपुर के संस्थान के साथ एग्रीमेंट किया गया है। उसी के तहत दो और बच्चे को भेजने का कार्य किया जा रहा है।

DM ने उम्मीद जताया की इससे पहले 5 साल की उम्र के बच्चे के स्क्रीनिंग के दौरान बहरेपन की जो समस्या मिली, वह इलाज के बाद दूर हो जाएगा। वैसे बच्चों की जिंदगानी में पूरी तरह परिवर्तन आएगा। DM त्यागराजन ने पूरी उम्मीद के साथ उन दो बच्चों को इलाज के लिए रवाना करते हुए शुभकामनाएं दी।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!