मानपुर के गांधी नगर में होगा पार्टी संगठन पर गहन विमर्श : चिंटूभईया
Advertisement
गया : जाहिर हो आज मानपुर में LJPR के होने वाले कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण किये लोजपा युवानेता चिंटूभईया। वजीरगंज विधानसभा अंतर्गत स्थित गांधीनगर मानपुर में कल दोपहर 11 बजे दिन में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का बैठक आयोजित होगी। यह बैठक अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर बृजनंदन चौधरी की अध्यक्षता में संगठन विस्तार सहित राज्य की गिरती विधि व्यवस्था और पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण सम्मानित से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान के विचारो को जन- जन तक पहुंचाने के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमे मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार,पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर सत्यानंद शर्मा समेत वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटूभईया भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यकम में वजीरगंज विधानसभा अंतर्गत आने वाले सभी पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष शिरकत करेंगे। उक्त जानकारी पार्टी के युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने दी। उन्होंने कहा कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो चुकी है। कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं के साथ भी किया गया विचार- विमर्श।
➖AnjNewsMedia Presentation