अब राजस्व का कार्य किसी निजी भवन में नहीं चलेगा, डीएम ने दी सख्त चेतावनी
Advertisement
दाखिलखारिज- परिमार्जन पर DM ने की गहन समीक्षा
डीएम की चेतावनी से अंचलाधिकारियों एवं कर्मचारियों में मची हड़कंप
![]() |
DM Thiyagarajan SM ने ज़िले के CO को दिया हथौड़ा मार Warning |
गया : जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।
बैठक में दाखिल खारिज, परिमार्जन इत्यादि विषय पर समीक्षा की गई। जिलाधिकारी त्यागराजन ने बैठक में उपस्थित सभी अंचल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि दाखिल खारिज से संबंधित जितने भी मामले लंबित हैं, उनका निष्पादन इस माह के अंत तक शत- प्रतिशत करना सुनिश्चित करेंगे।
DM त्यागराजन ने राजस्व पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को कहा कि दाखिल खारिज एवं परिमार्जन मामले में विलंब किस कर्मी के स्तर से हो रहा है, उन्हें चिन्हित करते हुए आवश्यक कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे।साथ ही उन्होंने अपर समाहर्ता (राजस्व) मनोज कुमार को निर्देश दिया कि वैसे अंचल जहां दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के अधिक मामले लंबे समय से लंबित हैं संबंधित अंचलाधिकारी को चिन्हित करते हुए प्रपत्र क की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में DM त्यागराजन ने साफ शब्दों में कहा कि राजस्व से संबंधित सभी अभिलेखों को डाटा सेंटर तथा सरकारी भवनों में ही रखा जाए। यदि किसी अंचल में सरकारी अभिलेख निजी भवन में रख कर कार्य किया जा रहा है, तो उसे यथाशीघ्र निजी भवन से हटाकर सरकारी भवन में रखने का निर्देश दिया। साथ ही राजस्व कार्य किसी निजी भवन में न चले इसे सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व) मनोज कुमार, वरीय उप समाहर्ता आरूप, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी राजस्व पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
– हथौड़ा मार Report ! AnjNewsMedia Presentation