SSP Gaya | 2023 में गया एसएसपी की बड़ी कार्रवाई

गया, 10 अगस्त 2023 (अंज न्यूज़ मीडिया) SSP Gaya Ashish Bharti की कड़क कार्रवाई से लगातार गया जिले का अपराध हो रहा कंट्रोल।

SSP Gaya के आदेश पर 2023 में गया जिले में लगातार हो रहा अपराध
Advertisement
कंट्रोल 

SSP Gaya | 2023 में गया एसएसपी की बड़ी कार्रवाई - Anj News Media
SSP Gaya | 2023 में गया एसएसपी की बड़ी कार्रवाई – Anj News Media

SSP Gaya के आदेश पर गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

SSP Gaya के आदेश पर इस क्रम में दिनांक 09.08.2023 को:

01. बुनियादगंज थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के सूचना पर अभियुक्त नरेश दास, पे0 ब्रहम्देव दास, सा0 रविदास, थाना फतेहपुर, जिला गया को 04 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बुनियादगंज थाना काण्ड संख्या 250/23 दिनांक 09.08.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

02. मगध मेडिकल थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के सूचना पर अभियुक्त बबन कुमार, पे0 कन्हाई यादव, सा0 गजवा टेटारावा, थाना प्रतापपुर, जिला चतरा को 1.125 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मगध मेडिकल थाना काण्ड संख्या 362/23 दिनांक 09.08.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

03. बॉकेबाजार थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के सूचना पर अभियुक्त 01. निरज कुमार, पे0 श्री रमेश यादव, 02. नितीश कुमार, पे0 जगरनाथ यादव, दोनो सा0 तेन्दुआ पोखरा, 03. धिरज कुमार, पे0 स्व0 बरीबल प्रसाद, सभी थाना मुफस्सिल, जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बॉकेबाजार थाना काण्ड संख्या 233/23 दिनांक 08.08.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

04. टनकुप्पा थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 03 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में टनकुप्पा थाना काण्ड संख्या 149/23 दिनांक 09.08.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

05. मगध विश्व विद्यालय थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 175 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में म0वि0वि0 थाना काण्ड संख्या 271/23 दिनांक 09.08.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
06. चेरकी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 10 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में चेरकी थाना काण्ड संख्या /23 दिनांक 09.08.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

SSP Gaya के आदेश पर गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

SSP Gaya के आदेश पर इसी क्रम में दिनांक 09.08.2023 को:

01. मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु मगध मेडिकल थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में मगध मेडिकल थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालू लदा 02 टैक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में मगध मेडिकल थाना कांड सं0 363/23, दिनांक 10.08.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

02. ऑती थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु ऑती थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में ऑती थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त रामनगिया यादव, पे0 रामबहल यादव, सा0 टिलन बिगहा, थाना गोह, जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में ऑती थाना कांड सं0 50/23, दिनांक 07.06.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

SSP Gaya | बोधगया थाना क्षेत्र की घटना 

बोधगया थाना क्षेत्र में पचहट्टी मोड़ के पास काली मंदिर परिसर में नदी किनारे आज सुबह एक बौद्ध भिक्षु का शव रस्सी से लटका पाया गया है। बोधगया थाना के द्वारा तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने हेतु भेजा गया है।

SSP Gaya ने जानकारी दी कि घटनास्थल के पास, मृतक के पास से आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस के अनुसार इनका नाम हऊवर्त डेविड संजीव उम्र ४३ वर्ष है और वह आंध्र प्रदेश का निवासी है।

SSP Gaya आशीष ने कहा छानबीन से पता चला है की ये म्यांमार मठ में पिछले दो दिनों से रुके थे। Dog squad को भी आवश्यक छानबीन के लिए बुलाया गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट अप्राप्त है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही मृत्यु के कारण का पता चल पाएगा। अग्रतर छानबीन किया जा रहा है।

SSP Gaya | 2023 में गया एसएसपी की बड़ी कार्रवाई - Anj News Media
SSP Gaya | 2023 में गया एसएसपी की बड़ी कार्रवाई – Anj News Media
SSP Gaya : दो हार्डकोर कुख्यात नक्सली को किया गया गिरफ्तार 

Gaya SSP Ashish Bharti ने कहा विगत दिनों से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा एवं अनिल यादव टिकारी अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर किसी बाड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

इस सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा एक विशेष टीम (गया पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसी ) का गठन किया गया जिसके द्वारा प्रभावी आसूचना संकलित करते हुए कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा पिता स्व० तपेश्वर मिश्रा सा० कस्मा थाना कस्मा जिला औरंगाबाद एवं अनिल यादव पिता अर्जुन यादव सा० असुरइन थाना लूटूआ जिला गया को गिरफ्तार किया गया।

उक्त दोनों गिरफ्तार नक्सली कई कांडों के वांछित अभियुक्त है तथा उक्त दोनों नक्सली के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुये अग्रिम कारवाई की जा रही है। उक्त दोनों नक्सलियों से पूछताछ कर अग्रतर कार्यवाही भी की जा रही है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!