Gaya Latest Top News | {DM News}- AnjNewsMedia

शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक

Gaya Latest Top News | {DM News}- AnjNewsMedia
DM ने किया शिक्षा विभाग के
पदाधिकारियों के साथ बैठक

गया : गया ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

Advertisement

Gaya Latest Top News | {DM News}- AnjNewsMedia
DM Thiyagarajan in Meeting

बैठक में जिला पदाधिकारी ने तमाम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला स्तरीय शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सुदूरवर्ती विद्यालयों तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों पर विशेष नजर रखें। वहां हर हाल में शिक्षक उपस्थित रहे, किसी भी हाल में एक दिन भी मध्यान भोजन (एमडीएम) बंद ना रहे, प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे, पठन-पाठन नियमित रूप से चले। इन सभी चीजों को आवश्यक रूप से देखते रहे। 

सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने क्षेत्र के विद्यालयों का नियमित रूप से जांच करें। उन्होंने कहा कि हाई स्कूल में एडमिशन के नाम पर अवैध राशि वसूल की जाती है। इन सभी चीजों पर निगरानी रखते हुए संबंधित शिक्षक अथवा प्रधानाध्यापक पर कठोर कार्रवाई करें।

उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बिना किसी ठोस कारण के किसी भी शिक्षक को किसी अन्य विभाग अथवा प्रखंड में प्रतिनियुक्ति नहीं करें। यदि ऐसा पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापक के साथ-साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

किसी भी विद्यालय में एमडीएम 1 दिन भी एमडीएम बंद ना हो यह सुनिश्चित कराएं। यदि कहीं से सूचना मिलती है कि किसी विद्यालय में एमडीएम बंद है तो संबंधित प्रधानाध्यापक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सभी सरकारी विद्यालयों में लगाए गए स्मार्ट क्लास को अच्छे से संचालन करावे। सरकारी विद्यालय के विकास हेतु स्थानीय विधायक की अध्यक्षता में नियमित बैठक करावे।

जर्जर स्थिति वाले विद्यालय भवन में किसी भी स्थिति में पठन-पाठन नहीं करावे। अगर कोई घटना होती है तो संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्वयं जिम्मेदार माने जाएंगे।

जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कहा कि वैसे सरकारी विद्यालय जो किसी हाईवे के किनारे, जीटी रोड के किनारे अथवा अति व्यस्ततम सड़क के किनारे जो स्कूल है। वहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था रखें। विद्यालय आने के दौरान अथवा विद्यालय से छुट्टी के उपरांत घर जाने के दौरान सड़क पार कराने हेतु स्वयं शिक्षक/ प्रधानाध्यापक उपस्थित रहकर बच्चों को  रोड क्रॉस कराएंगे।

उन्होंने जिले के सभी शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपने-अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों को नियमित रूप से पढ़ाई करावे। उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला स्तरीय शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर बुधवार तथा बृहस्पतिवार को तमाम पदाधिकारी फील्ड विजिट में रहेंगे तथा अपने अधीनस्थ सभी सरकारी विद्यालयों का पूरी गुणवत्तापूर्ण निरीक्षण करेंगे। 

साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विभिन्न विद्यालयों का किए गए जांच से संबंधित प्रतिवेदन लेते हुए संबंधित विद्यालय पर कठोर कार्रवाई करेंगें।

अंत में जिला पदाधिकारी ने कहा कि अपने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का अवश्य निर्वहन करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में जो भी बैठक आयोजित की जाती है, उसमें अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। आपदा संबंधित कार्यों को प्राथमिकता पर निर्वहन करें।

Gaya Latest Top News | {DM News}- AnjNewsMedia
सुखाड़ से प्रभावित गया : DM

अल्प वर्षापात : सुखाड़ से प्रभावित गया

गया अल्प वर्षापात के लेकर बिहार सरकार द्वारा घोषित किये गए सुखाड़ को लेकर ज़िले के विभिन्न राजस्व ग्राम में डोर टू डोर किए जा रहे सर्वेक्षण तेजी से किया जा रहा है, ताकि सुखाड़ से प्रभावित व्यक्ति को सरकार द्वारा किए जा रहे लाभ को उपलब्ध कराया जा सके।

इसी परिपेक्ष में जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा परैया प्रखंड का निरीक्षण किया गया। परैया प्रखंड में 06 पंचायत सुखाड़ प्रभावित चिन्हित किए गए हैं। उन सभी पंचायतों के सभी राजस्व ग्राम का किये रहे सर्वे का निरीक्षण किया।

सुखाड़ सर्वेक्षण का स्वयं जिलाधिकारी द्वारा निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही जिले के कई वरीय अधिकारियों को सुखाड़ वाले प्रखंडों में नामित किया गया है जो सीधे तौर पर नीचे के पदाधिकारियों से समन्वय करते हुए निगरानी रखेंगे। 

परैया प्रखंड के परैयाखुर्द पंचायत के ग्राम परैयाखुर्द जो सूखाग्रस्त इलाका है, इन इलाकों का सर्वेक्षण करने के कार्य का डीएम द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपस्थित सर्वेक्षणकर्ता को निर्देश दिया कि वार्ड वार घूम घूम कर प्रत्येक घर का सर्वेक्षण कार्य गुणवत्ता पूर्ण करें। उन्होंने उपस्थित सर्वेक्षणकर्ता से रिपोर्ट की जानकारी लिया कि कितने घरों का आज सर्वेक्षण किया गया। बताया गया कि वार्ड संख्या 09 में कुल 170 घरों को चिन्हित करते हुए आपदा सम्पूर्ति पोर्टल हेतु पर्याप्त का दीदार को देखते हुए मिलान किया गया।

जिला पदाधिकारी ने सभी सर्वेक्षण कर्ताओं को कठोर निर्देश दिया है कि जिनको भी जो दायित्व दी गई है वह फील्ड में जा करके वास्तविक सर्वेक्षण करें, न कि काजगी प्रक्रिया करें। ऐसे लापरवाही करने वाले सर्वेक्षणकर्ता कर्मियों के विरूद्ध आपदा अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस टोले में विगत 1 सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण बिजली बाधित है जिला पदाधिकारी में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण बिजली विभाग को निर्देश दिया कि 2 दिनों के अंदर नए ट्रांसफार्मर लगवाना सुनिश्चित कराएं।

कई ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया कि जमीन का एलपीसी निर्गत करने में अंचल कार्यालय में काफी लंबित रखा जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि कागजातों का जांच करते हुए तेजी से एलपीसी निर्गत करना सुनिश्चित करें।

Gaya Latest Top News | {DM News}- AnjNewsMedia
बेलागंज एवं चाकंद बाजार के
कुल 8 प्रतिष्ठानों में छापामारी

8 प्रतिष्ठानों में छापामारी : DM

जिला पदाधिकारी गया एवं खाद्य संरक्षा आयुक्त बिहार, पटना के निर्देशानुसार दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए बेलागंज एवं चाकंद बाजार गया के आस पास कुल 8 प्रतिष्ठानों में छापामारी / निरीक्षण किया गया, जो निम्नलिखित है-

  •  1. मॅ० सागर स्वीट्स के प्रतिष्ठान से संदिग्ध बेंसन लड्डू एवं खोबा रॉल मिठाई का नमूना संग्रह किया गया। 
  • 2 में० संगम स्वीट्स के प्रतिष्ठान से संदिग्ध खोवा बर्फी एवं बेसन लड्डू का नमूना संग्रह किया गया। 
  • 3 में० आनंद बिहार स्वीट्स एण्ड नमकीन के प्रतिष्ठान से संदिग्ध बेसन लड्डू एवं छेना मिठाई का नमूना संग्रह किया गया। 
  • 4. में० ओम स्वीट्स के प्रतिष्ठान से सदिग्ध बेसन लड्डू एवं पैड़ा का नमूना संग्रह किया गया। 
  • 5. में० विष्णु स्वीट्स के प्रतिष्ठान से संदिग्ध बेसन लड्डू का नमूना संग्रह किया गया। 
  • 6. में राहुल स्वीट्स के प्रतिष्ठान से संदिग्ध बेंसन लड्डू एवं पेड़ा का नमूना संग्रह किया गया। 
  • 7. में० दीप स्वीट्स के प्रतिष्ठान से संदिग्ध मिल्क केक एवं गोद लड्डू का नमूना संग्रह किया गया, साथ ही उक्त प्रतिष्ठान में रखे गये लगभग 5 किलो संदुषित लड्डू एवं 2 किलो संदुषित पेड़ा को जप्त करते हुये नष्ट की गई एवं 
  • 8 में अशोकदीप स्वीट्स, चांकद, गया के प्रतिष्ठान से खोवा बर्फी एवं खोवा का नमूना संग्रह किया गया। 

साथ ही सभी प्रतिष्ठानों को FSSR 2011 के Schedule-4 के अनुरूप साफ सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, खाद्य पदार्थों को हमेशा बँक कर रखने का निर्देश दिया गया एवं मिठाई के डे पर निर्माण तिथि / उपयोग करने की अंतिम तिथि अंकित करने का निर्देश दिया गया। कुल 14 संदिग्ध खाद्य पदार्थ का लिगल नमूना संग्रह किया गया, जिसे रसायनिक जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!